15.3 C
Panipat
November 22, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana News

अब दिल्ली से मेरठ का सफर हुआ महंगा, देना होगा इतना टोल-टैक्स

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा3)- अब दिल्ली से मेरठ और इसके बीच पड़ने वाले शहरों का सफर महंगा हो गया है, क्योंकि दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स की वसूली शनिवार सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है। दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ तक कार से सफर करने वालों को 59.80 किमी की दूरी के लिए 140 रुपये का टैक्स देना होगा। टैक्स की वसूली फास्टैग के जरिये निकासी पर होगी और दो व तीन पहिया वाहन डीएमई पर नहीं चलेंगे।

बता दें कि अरविंद कुमार परियोजना निदेशक, एनएचएआइ का इस बारे में कहना है कि दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर टोल वसूली की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। शनिवार सुबह आठ बजे से ही सभी टोल प्लाजा से टैक्स की वसूली शुरू हो गई है। सराय काले खां से डासना के बीच करीब 27 किमी तक डीएमई पर सफर निश्शुल्क रहेगा, लेकिन यह सुविधा मेरठ से सफर की शुरुआत करने वालों को नहीं मिलेगी। सराय काले खां से डासना तक एनएच-9 और डीएमई एक साथ हैं। यदि डासना तक डीएमई पर सफर निश्शुल्क नहीं करते तो मेरठ जाने वाले सभी वाहन डासना तक एनएच-9 से आते और फिर यहां से एक्सप्रेस-वे पर प्रवेश करते।

अव्यवस्था से बचने को डीएमई को भी डासना तक निश्शुल्क कर दिया। यदि कोई एनएच-9 पर चलकर डासना से डीएमई पर चढ़ता है तो उससे पूरा टैक्स वसूला जाएगा। डीएमई पर लगे एएनपीआर एनएच-9 को भी कवर करते हैं। इसीलिए वाहन चालकों की चालाकी नहीं चलेगी। गौरतलब है कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे कुल 59.77 किलोमीटर है और उसके तीन चरण हैं। पहला चरण  सराय काले खान और यूपी गेट को जोड़ता है जबकि दूसरा चरणा यूपी गेट और डासना को जोड़ता है। तीसरा चरण डासना और मेरठ को जोड़ता है। डासना और हापुड़ के बीच छह-लेन 32-किमी एक्सेस-नियंत्रित संरेखण चरण 3 है, लेकिन यह डीएमई के अंतर्गत नहीं आता है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

देश में 24 घंटे में 2.11 लाख कोरोना केस आए

Voice of Panipat

HARYANA के कैप्टन ने एक रुपए शगुन लेकर की शादी, असिस्टेंट प्रोफेसर संग लिए फेरे

Voice of Panipat

हरियाणा में 28 अक्टूबर को महर्षि वाल्मिकी जयंती और महाराजा अजमीढ़ जयंती के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित

Voice of Panipat