33 C
Panipat
July 27, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

अब बिना इंटरनेट के पता चलेगी Train की लाइव लोकेशन, बस करना होगा ये काम

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- भारत में करोड़ो लोग ट्रेन से सफर करते हैं.. भारतीय रेलवे की ओर से यात्रियों की हर सुविधा का खास ध्यान रखा जाता है.. बहुता बार ऐसा होता है.. जब ट्रेन निश्चित रेलवे स्टेशन पर कुछ देरी से पहुंच रही होती है.. ऐसे में यात्री परेशान होने लगता है कि ट्रेन कब तक स्टेशन पहुंचेगी.. हालांकि, फोन में इंटरनेट कनेक्शन हो तो ट्रेन का लाइव स्टेटस देखा जा सकता है..

लेकिन, यही परेशानी तब और बढ़ जाती है जब फोन में इंटरनेट पैक की सुविधा न हो या पैक खत्म हो गया हो. ऐसे में यात्री को उसकी ट्रेन छूटने का डर और भी बढ़ जाता है.. अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो अब ऐसा नहीं होगा.. आप बिना इंटरनेट के भी ट्रेन का लाइव स्टेटस (train live tracking) जान सकेंगे.. ऐसा केवल ऐप की मदद से किया जा सकेगा..

*बिना इंटरनेट ऐसे जानें ट्रेन का लाइव लोकेशन*

ट्रेन का लाइव लोकेशन जानने के लिए फोन में Where is my Train App डाउनलोड करना होगा। इस ऐप को Google Play Store या Apple App Store से डाउनलोड कर सकते हैं।

जाने ऐप की खुबियां

लाइव ट्रेन लोकेशन:- किसी भी ट्रेन की रियल टाइम लोकेशन, अनुमानित आगमन और प्रस्थान समय, स्टॉपेज की जानकारी और देरी/रद्दीकरण का अपडेट

PNR स्टेटस:- पीएनआर नंबर दर्ज करने के साथ ही बुकिंग की स्थिति, सीट की पुष्टि, कोच की स्थिति और सहयात्रियों का स्टेटस

टिकट बुकिंग:- ऐप सीधे IRCTC वेबसाइट पर ट्रेन टिकट बुक करने की सुविधा देता है।

अगले स्टेशन की जानकारी:- आगामी स्टेशन पर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी जैसे प्लेटफॉर्म नंबर, पूछताछ काउंटर स्थान, वेटिंग रूम, रेस्टोरेंट

अलर्ट और सूचनाएं:- ट्रेन का आगमन/प्रस्थान समय, देरी/रद्द करने के अपडेट और जरूरी जानकारियों के तुरंत अलर्ट

ऑफलाइन मोड:- इंटरनेट कनेक्शन न होने पर भी ऐप का इस्तेमाल

*Where is my Train कैसे करता है काम*

Where is my Train App में ट्रेन की लाइव लोकेशन जानने के लिए तीन मोड मिलते हैं.. बिना इंटरनेट कनेक्शन के साथ सेल टावर विकल्प काम करता है..सेल टावर विकल्प के साथ ऐप ट्रेन के गुजरने वाले स्थान के नजदीकी मोबाइल टावर के सिग्नल को कैच करता है.. ऐप के साथ नजदीकी टावर की लोकेशन की जानकारी यात्री को दिख जाएगी.. इस मोड के अलावा, ऐप में इंटरनेट और जीपीएस मोड मिलता है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत में संदिग्ध हालात में एक साथ लापता हुई 4 सहेलियां

Voice of Panipat

HARYANA में कोरोना का बढ़ा खतरा, नए एक्टिव केस आए सामने

Voice of Panipat

PANIPAT:- प्राईवेट बस संचालको पर कार्यवाही की तैयारी, DC ने जारी किए निर्देश

Voice of Panipat