17.5 C
Panipat
November 21, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

NHAI ने दी बड़ी सुविधा, अब हाईवे पर पनीर टिक्का से लेकर परचून तक का सब मिलेगा समान, हर 40-60KM पर सड़क किनारे सुविधाएं

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्य):- देश में एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे पर सफर करने वाले लाखों यात्रियों का सफर अब और भी बेहतर हो जाएगा.. कश्मीर से कन्याकुमारी तक लोगों के सफर को यादगार बनाने के लिए NHAI खास इंतजाम करने जा रहा है. इसके तहत राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर 600 सड़क किनारे सुविधा केंद्र स्थापित किए जाएंगे.. इसके बाद लोगों को एटीएम, फूड कोर्ट, रेस्ट रूम, अस्पताल और अन्य जरूरी सुविधाओं के लिए ज्यादा भटकना नहीं पड़ेगा.. राष्ट्रीय राजमार्गों पर यात्रा के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए, NHAI वित्त वर्ष 2024-2 तक राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर 600 से अधिक स्थानों पर सड़क के किनारे सुविधाएं विकसित करेगा..

सड़क परिवहन और राज्यमार्ग मंत्रालय ने कहा, मौजूदा और आगामी राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे के हर 40-60 किलोमीटर पर सड़क किनारे सुविधाएं विकसित की जाएंगी।” ये सार्वजनिक सुविधाएं यात्रियों को 20 से 30 मिनट की ड्राइव के भीतर भोजन और पेय से लेकर आवास तक सब कुछ प्रदान करेंगी..

वर्तमान में कुछ ब्राउनफील्ड और ग्रीनफील्ड कॉरिडोर में 75 वेसाइड (सड़क के किनारे) पर बनाए जाने वाले सुविधा केंद्रों के लिए बोलियां मांगी जा सकती हैं.. ये स्थल आठ राज्यों में फैले हुए हैं, जिनमें राजस्थान में 27, मध्य प्रदेश में 18, जम्मू-कश्मीर में 9 और हिमाचल प्रदेश में 3 स्थान शामिल हैं।

ये सड़क किनारे सुविधाएं लोगों के यात्रा अनुभव को बढ़ाएंगी और सभी राष्ट्रीय राजमार्गों (national highways) पर खाने, पीने और आराम करने की सुविधाएं प्रदान करेंगी। भारत में कुल 599 राजमार्ग हैं जिनकी लंबाई लगभग 1.32 लाख किमी है. देश का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग NH 44 है, जो श्रीनगर से शुरू होकर कन्याकुमारी तक जाता है, जिसकी लंबाई 3745 किमी है..

इसके अलावा, एक्सप्रेसवे को राजमार्गों में अपग्रेड किया जा रहा है और सुविधाओं के मामले में और भी बेहतर साबित हो रहे हैं.. हाल ही में “Delhi-Mumbai Expressway” के पहले चरण के शुभारंभ ने दिल्ली-जयपुर मार्ग पर यात्रा को और भी आसान बना दिया है.. कम यात्रा समय और उच्च तकनीक सुविधाओं ने लोगों के यात्रा अनुभव को बेहतर बनाया है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA मे पंचायत उपचुनाव का एलान, 9 जुलाई को 1958 पंच और 18 सरपंचो के लिए होगी वोटिंग

Voice of Panipat

Panipat: 35 पिस्टल, 45 मैगजीन के साथ हथियार तस्कार गिरोह का पर्दाफाश

Voice of Panipat

अगर आप दिल्ली जा रहे है, तो पढ़िए ये जरुरी खबर, वरना होगी दिक्कत

Voice of Panipat