25.6 C
Panipat
December 16, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana CrimeHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

पानीपत में नवविवाहिता कैश-सोना लेकर फरार

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत से एक बड़ी खबर सामने आई है..आपके बता दे कि पानीपत के जिला मतलौडा थाना क्षेत्र के एक गांव में  एक नव विवाहिता संदिग्ध परिस्थितियों में अपनी ससुराल से लापता हो गई.. 31 दिसंबर की दोपहर अचानक गायब हुई महिला की तलाश करके थक चुके परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.. युवती की शादी को अभी 39 दिन ही हुए थे.. वह घर से लाखों रुपए कीमत की गहने व कैश ले गई है.. पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है..

पुलिस को दी शिकायत में उसके पति (दानिश) ने बताया कि वह गांव छिछडाना का रहने वाला है.. उसकी शादी 22 नवंबर को यूपी के रामपुरा निवासी युवती के साथ हुई थी.. जोकि 31 दिसंबर की दोपहर डेढ से दो बजे के बीच घर पर बिना किसी को कुछ बताए कही चली गई.. वह अपने साथ आभूषण में 3 तोला वजनी एक सोने की चेन, 32 तोला वजनी चांदी की पायजेब, एक जोड़ी कानों की बालियां, एक सोने का माथे का टीका, एक अंगूठी ले गई। इसके अलावा वह घर से 40 हजार रुपए कैश भी साथ ले गई है.. पति ने बताया कि उसकी पत्नी के अचानक यूं लापता हो जाने पर उन्हें भी आश्चर्य हो रहा है.. क्योंकि जब तक वह ससुराल रही, किसी तरह की कोई बात, मनमुटाव नहीं हुआ.. यहां तक कि उसके चले जाने का भी किसी को आभास नहीं था..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT:- ड्राइवर की दगाबाजी, सामान से भरा कैंटर लेकर हो गया था फरार, अब गिरफ्तार

Voice of Panipat

1 सितम्बर से बदल जाएंगे कई नियम, आम जनता पर होगा सीधा असर

Voice of Panipat

जेल मे बंद कैदी को मोबाइल पहुंचाने वाले 1 आरोपी को किया गिरफ्तार

Voice of Panipat