December 16, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

8 जून को नरेंद्र मोदी ले सकते है PM पद की शपथ

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- लोकसभा के नतीजे आ गए हैं.. भाजपा को 240 सीटें मिलीं, जो बहुमत के आंकड़े से 32 सीट कम हैं.. हालांकि, NDA ने 292 सीटों के साथ बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया.. PM मोदी 8 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। NDA के सभी सांसदों से एकजुटता के लिए साइन करवा लिया गया है.. जदयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने बताया कि 7 जून को संसद के सेंट्रल हॉल में NDA के सभी सांसदों की बैठक होगी..

इधर, दिल्ली में प्रधानमंत्री के आवास पर बुधवार (5 जून) को मंत्री परिषद की बैठक हो रही है.. इससे पहले मंत्रिमंडल की बैठक हुई, जिसमें सरकार ने तीसरी बार जीत को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया.. बैठक में 17वीं लोकसभा भंग करने की सिफारिश हुई.. इसके बाद मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंच गए हैं.. इस्तीफा दे सकते हैं..

आज शाम 4 बजे NDA के घटक दलों की बैठक भी होगी.. इसमें बिहार के सीएम नीतीश कुमार और टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू मौजूद रहेंगे.. PM मोदी ने दोनों को कल फोन कर बैठक में शामिल होने को कहा था… NDA की बैठक के बाद सभी सहयोगी दल आज ही PM मोदी के पक्ष में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को समर्थन पत्र सौंप सकते हैं.. इसके बाद PM मोदी राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौंपेंगे..फिर नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे..

TEAM VOICE OF PANIPAT  

Related posts

HARYANA में लोकसभा से पहले नहीं होंगे नगर निगम चुनाव

Voice of Panipat

शनिवार और रविवार को खुले रहेंगे ठेके, आबकारी विभाग के ये आदेश जारी

Voice of Panipat

पानीपत में तिरंगा फहराएंगे गवर्नर बंडारू दत्तत्रेय

Voice of Panipat