27.3 C
Panipat
July 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWSWEATHER

HARYANA में 5 दिन तक कमजोर रहेगा मानसून

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा में अब 5 दिन मानसून कमजोर रहेगा.. 24 सितंबर से फिर बारिश के आसार बने हुए हैं.. सीजन में अब तक 406.6 MM बारिश रिकॉर्ड की गई है.. हालांकि यह आंकड़ा अभी भी सामान्य बारिश से 54 एमएम कम है..यानी जब राज्य में 460 एमएम बारिश होगी तो मानसून का कोटा पूरा होगा.. सूबे में देर रात डबवाली, हांसी, हिसार, आदमपुर, नाथूसर चोपटा, ऐलनाबाद, फतेहाबाद, रानिया, सिरसा, टोहाना, में हल्की से मध्यम बारिश हुई..

बारिश का यह दौर सुबह 3 बजे तक चलता रहा.. रात में बारिश से न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है.. हालांकि आज कुछ एक स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है.. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार हरियाणा में सितंबर का पहला सप्ताह बारिश की गतिविधियों के लिहाज से सूखा रहा.. मौसम विज्ञान केंद्र की साप्ताहिक रिपोर्ट के अनुसार सितंबर की अवधि में राज्य के बारिश के स्तर में भारी कमी दर्ज की गई.. सितंबर में अब तक 48% कम बारिश रिकॉर्ड की गई है.. पूरे राज्य में न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर चल रहा है..जबकि अधिकतम तापमान सामान्य श्रेणी में आंका गया है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पूरे 500 नंबर लाकर “ऑल इंडिया टॉपर” बनी तान्या सिंह और युवाक्षी विग, जानिए पूरा रिजल्ट

Voice of Panipat

चुपके से अपने गांव मे पहुंच गए नीरज, दोस्तो को बुलाया घर

Voice of Panipat

Chandrayaan-3: चांद के दक्षिणी ध्रुव का तापमान देख ISRO वैज्ञानिक भी चौंके

Voice of Panipat