December 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

मंत्री AnilVij का निर्देश, Haryana में 60KM स्पीड से चलेंगी बसें

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- कोहरे के कारण हो रहे हादसे को लेकर मंत्री अनिल विज एक्टिव हो गए है… उन्होने हो रहे सड़क दुर्घटनाओं को लेकर रिपरट तलब कर ली है.. इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए हैं कि कोहरे के दौरान रोडवेज बसों की स्पीड फिक्स रखी जाए… उन्होने विभाग के अधिकारियों को कहां कोहरे के दौरान खासकर सुबह और शाम को बसों को 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से ही चलाया जाए… यदि इन निर्देशों की कोई भी ड्राइवर या कंडक्टर उल्लंघना करता है तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए… परिवहन मंत्री ने सभी बसों के आगे और पीछे की साइड रिफ्लेक्टर लगाने के भी निर्देश दिए हैं…

विंटर सीजन अब सूबे में शुरू हो गया है… सड़कों पर कोहरा भी बढ़ गया है… खास कर सुबह और शाम के समय जब कोहरा बढ़ जाता है तो भी रोडवेज की बसों की स्पीड को कम नहीं किया जा रहा है, जिससे सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं… इन शिकायतों का संज्ञान लेते हुए परिवहन मंत्री ने स्पीड को फिक्स करने के ऑर्डर दिए हैं…

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

एल्विश यादव के गाने में इस्तेमाल हुए 7 सांप मोहाली में बरामद

Voice of Panipat

हरियाणा में फिर होगी आफत की बरसात,6 जिलों के लिए येलो अलर्ट

Voice of Panipat

पानीपत पुलिस नें नशा सप्लायर को गांव नौल्था से किया गिरफ्तार

Voice of Panipat