September 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

Breaking:- भारत में पानी के नीचे से चलने जा रही है Metro, आज पीएम मोदी ने कर दिया उद्घाटन

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता में 15,400 करोड़ रुपए के कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास किया.. इनमें सबसे खास प्रोजेक्ट भारत की पहली अंडरवॉटर मेट्रो सेक्शन का उद्घाटन रहा.. पीएम मोदी ने अंडरवाटर मेट्रो ट्रेन में बच्चों के साथ सवारी की.. उनसे बात की.. बच्चे काफी खुश नजर आए.. इससे पहले प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी का कोलकाता के एस्प्लेनेड मेट्रो स्टेशन पर भीड़ ने स्वागत किया.. लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए.. पीएम ने हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया.. प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और विधायक सुवेंदु अधिकारी के साथ मेट्रो ट्रेन में यात्रा करते हुए कर्मचारियों के साथ बातचीत भी की। पीएम ने उनका उत्साह बढ़ाया..

*इतिहास में एक बार फिर से कोलकाता का नाम दर्ज*

40 साल पहले 1984 में देश की पहली मेट्रो ट्रेन कोलकाता में दौड़ी थी.. अब एक बार फिर यहीं देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो ट्रेन चलेगी.. यह मेट्रो जमीन से 33 मीटर नीचे और हुगली नदी के तल से 13 मीटर नीचे चलेगी..

 *45 सेकंड में तय करेगी दूरी*

अंडरवाटर कोलकाता मेट्रो के पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर के हावड़ा मैदान एस्प्लेनेड खंड का हिस्सा है.. जो हुगली नदी के नीचे 16.6 किमी की दूरी तय करेगी.. मेट्रो पश्चिम बंगाल राज्य की राजधानी के जुड़वां शहरों हावड़ा और साल्ट लेक को जोड़ेगी। छह में से तीन स्टेशन भूमिगत होंगे.. हावड़ा स्टेशन से महाकरण स्टेशन तक 520 मीटर लंबी टनल बनाई गई है, जिसमें दो ट्रैक बिछाए गए हैं.. 80 किमी की स्पीड से यह दूरी ट्रेन महज 45 सेकेंड में मार कर लेगी। इससे हर दिन 7 से 10 लाख लोगों का सफर आसान होगा..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

सोनीपत वासियो के लिए अच्छी खबर, घर बैठे मिलेंगा जाति प्रमाण पत्र, ऐसे करे आवेदन

Voice of Panipat

हरियाणा में TB के टेस्ट बंद , पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat

जम्मू-कश्मीर  के किश्तवाड़ में फटा बादल, 65 लोंगो की मौ#त, 100 लापता

Voice of Panipat