वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के रोहतक से बहुत ही दुखद मामला सामने आया है.. रोहतक में विवाहिता फंदे पर झुलती मिली… ससुराल वालों के मुताबिक महिला ने फंदा लगाकर सुसाइड किया.. जबकि मायके वालों ने ससुराल वालों पर बेटे को जेठानी को देने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया है.. सिरसा की रहने वाली महिला की करीब 4 साल पहले शादी हुई थी.. उसका करीब सवा एक साल का बेटा भी है.. मायके वालों की शिकायत पर पुलिस ने ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है..

थाना पुलिस को दी शिकायत में पिता सुरेंद्र सैनी ने बताया कि 33 सालबेटी ज्योति की शादी 2 मार्च 2020 को रोहतक के सैनीपुरा निवासी आकाश के साथ की थी.. ज्योति ने 15 दिसंबर 2022 को बेटे मनन को जन्म दिया.. सुरेंद्र सिंह ने बताया कि ज्योति को उसका पति, सास-ससुर व जेठ-जेठानी तंग करते थे.. ज्योति की सास उस पर दबाव बना रही थी कि वह बेटा अपनी जेठानी को दे दे.. क्योंकि उसकी जेठानी को कोई बच्चा नहीं था.. इसके लिए ज्योति को परेशान करते थे.. पिता ने बताया कि 23 मार्च को ज्योति की सास का उन्हें फोन आया.. उसने बताया कि ज्योति की मौत हो गई है.. इसके बाद वे रोहतक के PGIMS में पहुंचे.. उन्होंने आरोप लगाया कि ज्योति को उसके ससुराल वालों (पति, सास-ससुर व जेठ-जेठानी) ने मिलकर मारा है.. ससुराल वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की.. जिसके आधार पर पुलिस ने पति, सास-ससुर व जेठ-जेठानी के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है..
TEAM VOICE OF PANIPAT