April 16, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsEducationHaryana NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

CBSE: 10वीं व 12वीं कक्षा के EXAM को लेकर हुए कई बदलाव, इस तारीख से शुरु होगे EXAM, पढ़िए

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- CBSE टर्म-टू की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं अबकी बार आफलाइन माध्यम से ही आयोजित की जाएगी। सीबीएसई ने इसके लिए सभी संबंधित स्कूलों को गाइडलाइन भी जारी कर दी है। टर्म-टू की बोर्ड परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू होंगी।

डीएवी स्कूल के को-आर्डिनेटर अशोक कुमार ने बताया कि अबकी बार सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं आफलाइन माध्यम से होने के साथ-साथ स्कूल से अलग सेंटरों पर होंगी यानी जिस स्कूल में विद्यार्थी पढ़ रहे है, उन्हीं में विद्यार्थी परीक्षाएं नहीं दे सकेंगे। चूंकि टर्म-वन की बोर्ड परीक्षाएं सेल्फ सेंटर यानी जिस स्कूल विद्यार्थी पढ़ रहे है, उन्हीं स्कूलों परीक्षाएं आयोजित संपन्न कराई गई थी। टर्म-टू की परीक्षाओं के दौरान टर्म-वन के अनुसार ही कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा। कोरोना की तीसरी लहर के दौरान भी कई परीक्षाएं स्थगित तो कुछ निरस्त करनी पड़ी हैं। सीबीएसई के अधिकारी बोर्ड परीक्षाएं तय समय पर आयोजित करवाने के पक्ष में हैं। कोरोना संक्रमण का प्रभाव कम होने के साथ ही अब सभी स्कूल पूरी क्षमता के साथ खुल गए हैं। इस स्थिति को देखते हुए ही परीक्षाएं आफलाइन माध्यम से करवाने का निर्णय लिया गया है।

26 अप्रैल में होने वाली टर्म-टू की बोर्ड परीक्षाएं दो घंटे की होगी। ऐसे में परीक्षाओं का समय कम होने के साथ-साथ सिलेब्स भी कम किया गया है। इसमें पूछे जाने वाले सभी प्रश्न सब्जेक्टिव होंगे। प्रश्नपत्र सीबीएसई बोर्ड की ओर से जारी किए गए सैंपल पेपर के पैटर्न के आधार पर तैयार किए जाएंगे। इसलिए विद्यार्थियों को पहली बार होने वाली टर्म-टू की परीक्षाओं के पैटर्न को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है। सीबीएसई के 10वीं और 12वीं कक्षा के टर्म-टू की परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होगी। अबकी बार यह परीक्षा आफलाइन माध्यम से होगी। वहीं अबकी बार सेल्फ सेंटरों में परीक्षा नहीं होगी। विद्यार्थियों को अपने स्कूल से अन्य सेंटरों पर परीक्षा देने के लिए जाना पड़ेगा।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में JBT-NTT भर्ती एग्जाम शेड्यूल जारी

Voice of Panipat

अनलॉक-4 में चल सकती है मेट्रो, MHA जारी करेगी गाइडलाइन

Voice of Panipat

PANIPAT में संदिग्ध हालात में प्रेमी के संग युवती लापता

Voice of Panipat