20.1 C
Panipat
November 20, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

1 अगस्त को होगे कई बड़े बदलाव! आम आदमी की जेब होगी ढीली

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- जुलाई का महिना तीन दिन में समाप्त होने वाला है.. और 1 अगस्त से देश में कई बदलाव लागू होने जा रहा है.. जो न केवल आपकी जेब पर असर डाल सकते है बल्कि अपकी रसोई से लेकर आपके वित्तीय लेन देन में भी बदलाव लाएंगे.. इन बदलाव से LPG सिलेंडर की कीमतो में संशोधन, क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव और कई अन्य महत्तवपूर्ण में बदलाव शामिल है आइए विस्तार से जानते है..

*ATF CNG-PNG के दाम*

 हर महिने की पहली तारीख में ना केवल LPG सिलेंडर की कीमतें, बल्कि एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) और सीएनजी-पीएनजी के दाम भी संशोधित होते हैं.. 1 अगस्त 2024 से ATF और सीएनजी-पीएनजी के दाम में भी बदलाव संभव है.. हाल ही में अप्रैल में ATF की कीमतों में कमी की गई थी, और अब उम्मीद की जा रही है कि अगस्त में भी कुछ बदलाव हो सकते हैं..

*गूगल मैप्स के चार्ज*

 गूगल ने अपनी गूगल मैप्स सर्विस पर भारत में लागू होने वाले चार्ज पर 70%तक की कमी करने की घोषणा की है.. इसके साथ ही, गूगल अब अपनी मैप्स सर्विस का भुगतान भारतीय रुपये में भी स्वीकार करेगा, जो पहले केवल डॉलर में होता था.. यह बदलाव भारत में गूगल मैप्स के उपयोगकर्ताओं के लिए बड़ी राहत लेकर आ सकता है..

*LPG सिलेंडर की कीमतें*

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को LPG सिलेंडर की कीमतों में संशोधन करती हैं.. 1 अगस्त 2024 को भी घरेलू और Commercial दोनों प्रकार के गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव संभव है.. हाल ही में 19 किलोग्राम के Commercial गैस सिलेंडर की कीमत में कई बार बदलाव देखने को मिला है, जबकि 14 किलोग्राम के घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत स्थिर रही है.. जुलाई महीने की पहली तारीख को भी Commercial PLG Cylinder की कीमत राजधानी दिल्ली में 30 रुपये कम की गई थी.. इस बार घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में राहत की उम्मीद की जा रही है, जिससे उपभोक्ताओं को कुछ राहत मिल सकती है..

*HDFC बैंक क्रडिट कार्ड नियम *

HDFC बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ताओं के लिए नई शुल्क संरचना की घोषणा की है, जो 1 अगस्त 2024 से लागू होगी.. अब यदि आप क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किराए का भुगतान थर्ड पार्टी ऐप जैसे CRED, Paytm, Mobikwik, Freecharge आदि के माध्यम से करते हैं, तो उस लेन-देन पर 1% चार्ज लगाया जाएगा। इसके अलावा, फ्यूल ट्रांजैक्शंस पर 15,000 रुपये से कम की राशि पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा, लेकिन 15,000 रुपये से अधिक के लेन-देन पर 1% शुल्क लागू होगा..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

अब इन लोगों को नहीं करना पड़ेगा पैन कार्ड को आधार से लिंक, जानिए वजह

Voice of Panipat

PANIPAT:- शौक पूरा करने के लिए चुराई थी बाइक, अब गिरफ्तार

Voice of Panipat

HARYANA मे पंचायत उपचुनाव का एलान, 9 जुलाई को 1958 पंच और 18 सरपंचो के लिए होगी वोटिंग

Voice of Panipat