January 26, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana CrimeIndia CrimesLatest NewsPanipat Crime

पानीपत में ढाबे पर युवक की पीटकर ह*त्या करने वाला गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- करहंस गांव के पास स्थित ढाबे पर युवक की पीट पीटकर  हत्या करने की वारदात का पर्दाफास करते हुए थाना समालखा पुलिस टीम ने सोमवार देर शाम एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान दीपक उर्फ डीके निवासी जुरासी खालसा के रूप में हुई।

थाना समालखा प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि थाना समालखा में करहंस निवासी हरिचंद पुत्र सुरेश कुमार ने शिकायत देकर बताया था कि 15 फरवरी की देर शाम वह भतीजे नवीन व दोस्त अंकित के साथ नवीन की कार में सवार होकर गांव के नजदीक हांडी स्पाइसी ढाबा पर खाना खाने के लिए गए थे। ढाबा पर पहुचनें के बाद अंकित कार में ही बैठा रहा और उसने व नवीन ने नीचे उतर कर खाना पैक करने का आर्डर दिया। आर्डर देकर दोनों कार के पास खड़े होकर बातचित करने लगे। तभी दो अज्ञात युवक उनके पाए आए और वहा से जाने के लिए कहा। उन्होंने खाना लेकर जाने की बात कही तो दोनों युवकों ने ढाबा में बैठे अपने साथियों को आवाज देकर बुला लिया। दोनों आरोपियों ने अपने 8/10 साथियों के साथ मिलकर जान से मारने की नियत से डंडे, सरियें व लोहे की पाइप से हमला कर दिया। झगड़ा देखकर अंकित भी गाड़ी से उतरा और भागने के लिए कहा। जान बचाने के लिए नवीन भागकर ढाबा के उपर चला गया। सभी आरोपियों ने मिलकर नवीन को अंदर घेर कर सिर में पाईप व सरियों से चोट मारी और जान से मारने की धमकी देते हुए हथियारों सहित बाइक से फरार हो गए।
बेहोशी की हालत में नवीन को समालखा सरकारी अस्पताल लेकर गए जहा डॉक्टरों ने नवीन की गंभीर हालत देखते हुए रोहतक पीजीआई के लिए रेफर कर दिया। शिकायत पर थाना समालखा में आईपीसी की धारा 148,149,323,506 के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने जांच व आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
इलाज के दौरान रोहतक पीजीआई में 25 फरवरी को नवीन की मौत होने के बाद दर्ज मामले में आईपीसी की धारा 302 इजाद की गई थी।

इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि थाना समालखा पुलिस ने विभिन्न पहलुओं पर सघंन जांच करते हुए सोमवार देर शाम आरोपी दीपक उर्फ डीके पुत्र जुरासी खालासा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपने साथी आरोपी राहुल, अमन, पवन निवासी पट्टीकल्याणा, मनीष व अजय निवासी मच्छरौली, अश्वनी उर्फ गोलू निवासी चुलकाना व अंशु निवासी जुरासी खालसा के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पुलिस ने आरोपी दीपक उर्फ डीके को मंगलवार को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से वारदात में प्रयुक्त डंडे, रॉड बरामद करने व वारदात में शामिल उसके साथी आरोपियों के ठीकानों का पता लगा पकड़ने का प्रयास करेंगी। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT:- कल 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक वाहनों के किए गए रूट डायवर्ट, पढ़िए वजह

Voice of Panipat

अब खैर नही ! सख्ती हुई शुरू, अब सीधे FIR करने के निर्देश, जरूर पढ़ ले ये पूरी खबर 

Voice of Panipat

पश्चिम बंगाल में पानीपत के जवान का हुआ निधन, आज गांव लाया जाएगा सुनील मलिक का पार्थिव शरीर

Voice of Panipat