October 26, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

दिल्ली के रामलीला मेदान में किसानों की महापंचायत आज

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- संयुक्त किसान मोर्चा और किसान- मौजूदा मोर्या के आह्वान पर चल रहे किसान आंदोलन का आज 31वां दिन है.. सरकार से अपनी मांगें मगवाने के लिए हजारों किसान हरियाणा-पंजाब के शंभू-खनौरी के साथ डबवाली बॉर्डर पर डटे हुए हैं.. इन मोर्चा में हरियाणा- पंजाब समेत अन्य राज्यों में युवा दिवंगत किसान शुभकरण के गांव से अस्थियों का कलश लाकर कलश यात्रा निकालने का ऐलान किया है.. साथ ही आह्वान किया है कि 22 मार्च को हिसार और 31 मार्च को अंबाला की मोहड़ा अनाज मंडी में शहीदी समागम का आयोजन किया जाएगा..

*दिल्ली में आज महापंचायत *

इसके साथ ही भारतीय किसान यूनियन शहीद भगत सिंह के प्रेसिडेंट अमरदीप सिंह मोहड़ी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) की गुरुवार को नई दिल्ली के रामलीला मैदान में ‘किसान-मजदूर महापंचायत’ होने जा रही है.. इसमें देशभर से 400 से अधिक संगठन हिस्सा लेंगे.. दिल्ली पुलिस-प्रशासन ने ‘किसान मजदूर महापंचायत’ आयोजित करने की अनुमति दे दी है.. पुलिस ने कहा है कि कड़ी शर्तों के साथ रामलीला मैदान में महापंचायत की इजाजत दी गई है.. महापंचायत में मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ लड़ाई तेज करने का प्रस्ताव पारित किया जाएगा..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT :- पुलिस ने गिरफ्तार किया चोरी कि BIKE सहित चोर को

Voice of Panipat

एमएचआरडी के इनोवेशन सेल द्वारा देश की टॉप 125 कॉलेज की लिस्ट में पाईट को मिली जगह

Voice of Panipat

दोस्त से शादी करवाने के लिए करवाया जेंडर चेंज, फिर पढिए क्या हुआ

Voice of Panipat