वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा से गुरुवार को एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया.. भाजपा सांसद धर्मबीर सिंह को व्हाट्सएप पर अश्लील वीडियो कॉल करने के मामले में साइबर थाना पुलिस ने दो आरोपितों को पुन्हाना थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.. जबकि तीसरे आरोपित की तलाश में छापेमारी की जा रही है..पुलिस ने आरोपितों से वारदात में प्रयुक्त फोन भी बरामद कर लिया हैं..उन्हें 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.. जिस दौरान इनका आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा हैं..

सांसद धर्मबीर सिंह को व्हाट्सऐप के जरिए अश्लील वीडियो कॉल के मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की.. मामला दर्ज करते हुए भिवानी पुलिस अधीक्षक ने उस नंबर को ट्रेस करवाया, जिससे सांसद को फोन किया गया था..नंबर ट्रेस होने के बाद उन्होंने मेवात पुलिस से संपर्क किया और उन्हें इसकी जानकारी दी.. इसके बाद मेवात पुलिस ने देर रात 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में अभी 3 आरोपी फरार चल रहे हैं जिनकी तलाश पुलिस कर रही है..
पुलिस द्वारा गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि,वे लोगों को ब्लैकमेल करने के लिए किसी भी नंबर पर फोन कर देते हैं.. इसके बाद वे अश्लील वीडियो चलाकर स्क्रीन रिकॉर्ड कर लेते हैं ताकि सामने वाले शख्स को ब्लैकमेल कर पैसे लिया जा सके.. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट के समक्ष पेश किया जिसके बाद कोर्ट ने उन दोनों को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है..
TEAM VOICE OF PANIPAT