वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्य):- बीते कुछ सालों में स्मार्टवॉच (smart phone) का मार्केट (Market) तेजी से बढ़ रहा है.. हर छोटी-बड़ी कंपनियां (Companies) इस मार्केट (Market) में निवेश कर रही है.. इसी सिलसिले को जारी रखते हुए भारतीय कंपनी स्काईबॉल (Indian company Skyball) अपने यूजर्स (Users)के लिए दो नई स्मार्टवॉच लाई (brought a smartwatch) है.. बता दें कि यह कंपनी ऑडियो उत्पादों (Company Audio Products) और स्मार्ट एक्सेसरीज (smart accessories) पर काम है..
कंपनी ने अब दो नई स्मार्टवॉच (New smartwatch) को लॉन्च (launch) करके अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाया है.. हम जिन जो डिवाइस की बात करे रहे हैं, वो Elevate and Rigor वॉच है.. ये दोनों ही डिवाइस ‘मेड इन इंडिया’ स्मार्टवॉच हैं..कंपनी का कहना है कि यह स्मार्टवॉच यूजर्स (smartwatch users) को बेस्ट एक्सपीरियंस (Best Experience) देने के लिए बनाए गए हैं.. फीचर्स (Features) की बात करें तो स्काईबॉल एलिवेट और रिगोर में AMOLED स्क्रीन, लंबी बैटरी लाइफ देने का विकल्प मिलता है..इसके अलावा इस डिवाइस में कई स्पोर्ट्स मोड और अन्य फीचर्स है..
Skyball Rigor के स्पेसिफिकेशंस:- इस डिवाइस में 1000 nits की पीक ब्राइटनेस और के साथ 1.46 इंच का ऑलवेज-ऑन AMOLED डिस्प्ले मिलता है.. इस डिवाइस में आपको स्क्रीन एआई वॉयस असिस्टेंट और एडवांस हेल्थ-फिटनेस फीचर्स मिलते है, जो इसे काफी खास बनाते हैं.. हेल्थ फीचर्स की बात करें तो इसमें 24×7 हार्ट-रेट मॉनिटर, स्लीप ट्रैकर, SpO2 मॉनिटर, कैलोरी काउंटर और स्टेप मॉनिटर जैसी सुविधाएं शामिल है। इसके अलावा इस 120+ स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं।
Skyball Elevate के स्पेसिफिकेशंस:- इस डिवाइस में आपको 2.02-इंच का ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 3.0D ट्रू कर्व्ड ग्लास और 600nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है.. कंपनी का मानना है कि इस डिवाइस का डिस्प्ले 200+ वॉच फेस, तीन अलग-अलग यूआई और आपको आसान नेविगेशन देने के लिए स्प्लिट-स्क्रीन मोड का भी सपोर्ट करता है। एलिवेट स्मार्टवॉच में रोटरी क्राउन और स्टाइलिस लुक मिलता है.. इस डिवाइस को CoFit पार्टनर ऐप से चलाया जा सकता है। इतना ही नहीं यह एंड्रॉइड और iOS के साथ बेहतर ढ़ग से काम करता है। इसमें वॉयस कॉल और कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v5.3 सपोर्ट मिलता है।
*कितनी है कीमत*
Skyball Rigor की कीमत 3,599 रुपये रखी है। वहीं Skyball Elevate की कीमत 2,999 रुपये तय की गई है.. आप इस स्मार्टवॉच को अमेजन से खरीद सकते हैं.. स्काईबॉल रिगोर दो कलर ऑप्शन- सिल्वर और ब्लैक में एलिवेट स्मार्टवॉच तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, टील और मून लाइट ग्रे में उपलब्ध है..
TEAM VOICE OF PANIPAT