वायस ऑफ पानीपत(शालू मौर्या):- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले मृतकों का आज अंतिम संस्कार किया जा रहा है.. इंदौर के सुशील नथानियल, पुणे के संतोष जगदाले, रायपुर के दिनेश मिरानिया और ओडिशा के प्रशांत सतपथी की अंतिम यात्रा शुरू हो गई है.. सुशील को जूनी इंदौर कब्रिस्तान में ईसाई रीति रिवाज से अंतिम विदाई दी जाएगी.. वहीं, पुणे में संतोष की अंतिम यात्रा में बेटी असावरी सबसे आगे चल रही हैं..

इनके अलावा जिन मृतकों का आज अंतिम संस्कार होना है, उनमें जयपुर के CA नीरज उधवानी, बिहार के IB ऑफिसर मनीष रंजन, पुणे के कौस्तुभ गणबोटे, बेंगलुरु के मंजूनाथ और भारत भूषण, ओडिशा के प्रशांत सतपथी और गुजरात के तीन मृतक शामिल हैं.. उधर मृतक शुभम द्विवेदी का शव बुधवार रात 11:30 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा.. इस दौरान उनके पिता संजय द्विवेदी डिप्टी सीएम से लिपटकर रो पड़े.. उन्होंने कहा- दो टके के आतंकवादी भारत सरकार को चुनौती देकर चले गए.. सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए..

TEAM VOICE OF PANIPAT