January 22, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

पहलगाम के मृतकों को आज आखिरी विदाई

वायस ऑफ पानीपत(शालू मौर्या):- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले मृतकों का आज अंतिम संस्कार किया जा रहा है.. इंदौर के सुशील नथानियल, पुणे के संतोष जगदाले, रायपुर के दिनेश मिरानिया और ओडिशा के प्रशांत सतपथी की अंतिम यात्रा शुरू हो गई है.. सुशील को जूनी इंदौर कब्रिस्तान में ईसाई रीति रिवाज से अंतिम विदाई दी जाएगी.. वहीं, पुणे में संतोष की अंतिम यात्रा में बेटी असावरी सबसे आगे चल रही हैं..

इनके अलावा जिन मृतकों का आज अंतिम संस्कार होना है, उनमें जयपुर के CA नीरज उधवानी, बिहार के IB ऑफिसर मनीष रंजन, पुणे के कौस्तुभ गणबोटे, बेंगलुरु के मंजूनाथ और भारत भूषण, ओडिशा के प्रशांत सतपथी और गुजरात के तीन मृतक शामिल हैं.. उधर मृतक शुभम द्विवेदी का शव बुधवार रात 11:30 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा.. इस दौरान उनके पिता संजय द्विवेदी डिप्टी सीएम से लिपटकर रो पड़े.. उन्होंने कहा- दो टके के आतंकवादी भारत सरकार को चुनौती देकर चले गए.. सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

नीरज चोपड़ा के नाम पर होने जा रही राष्ट्रीय प्रतियोगिता, ओपन जेवलिन थ्रो चैंपियनशिप के आज से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू

Voice of Panipat

आयुर्वेदिक केंद्र में आसाराम के इलाज मामले पर राजस्थान को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

Voice of Panipat

आज से शुरू होगा पैरा एथलीट्स के बीच खेलों का घमासान, ऐसे देखें LIVE

Voice of Panipat