14.6 C
Panipat
December 15, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

केजरीवाल की पत्नी ने पढ़ा जेल से आई चिट्ठी को कही ये बात

वायस ऑफ पानीपत(सोनम गुप्ता):- दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ईडी की हिरासत में हैं.. दिल्ली शराब नीति मामले में उनके पूछताछ की जा रही है.. इस बीच अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने शनिवार को वीडियो संदेश जारी किया.. इसमें सुनीता ने अपने पति द्वारा दिए गए संदेश को पढ़ा है..

सुनीता ने कहा मैं अरविंद केजरीवाल की पत्नी हूं.. आपके बेटे और भाई अरविंद केजरीवाल ने जेल से आपके लिए सदेश भेजा है.. मेरे प्यारे देशवासियों मुझे कल गिरफ्तार कर लिया गया.. मैं अंदर रहूं या बाहर, हर पल देश की सेवा करता रहूंगा.. मेरी जिंदगी का एक-एक पल देश के लिए समर्पित है.. मेरे शरीर का एक-एक कतरा देश के लिए है.. इस पृथ्वी पर मेरा जीवन ही संघर्ष के लिए हुआ है.. आज तक बहुत संघर्ष किए.. आगे भी मेरी जिंदगी में बड़े-बड़े संघर्ष लिखे हैं.. इसीलिए ये गिरफ्तारी मुझे अचंभित नहीं करती.. आपसे मुझे बहुत प्यार मिला है..

सुनीता ने कहा, “पिछले जन्म में मैंने जरूर बहुत पुण्य किए होंगे जो मैं भारत जैसे महान देश में पैदा हुआ.. हमें मिलकर फिर से भारत को महान बनाना है.. दुनिया का सबसे शक्तिशाली और नंबर वन देश बनाना है.. भारत के अंदर और बाहर ढेरों ऐसी शक्तियां हैं जो भारत को कमजोर कर रहीं हैं.. हमें सचेत रहकर इन शक्तियों को हराना है.. भारत में ही ढेरों ऐसे लोग हैं, ढेरों ताकते हैं जो देश भक्त हैं.. जो भारत को आगे बढ़ाना चाहते हैं.. इन ताकतों के साथ जुड़ना है। इन्हें और मजबूत करना है..

केजरीवाल ने अपने संदेश में कहा, “दिल्ली की मेरी मां-बहनें सोच रही होंगी कि केजरीवाल तो अंदर चला गया पता नहीं अब हजार रुपए मिलेगा या नहीं.. मेरी सभी माताओं और बहनों से अपील है अपने भाई और अपने बेटे पर भरोसा रखो.. ऐसी सलाखें नहीं जो आपके भाई को और आपके बेटे को ज्यादा दिन अंदर रख सके.. मैं जल्द बाहर आऊंगा और अपना वादा पूरा करूंगा.. क्या आजतक ऐसा हुआ कि केजरीवाल ने कोई वादा किया हो और पूरा नहीं किया हो..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा HSDRF में 1149 पदों पर होगी भर्ती, 11 जिलों में होगी तैनात

Voice of Panipat

HARYANA में पॉलिथीन बैन पर बड़ा फैसला, इस्तेमाल करते दिखे तो कटेगा चालान

Voice of Panipat

WEB SERIES ‘द एम्पायर’ का धमोदार ट्रेलर हो चुका रिलीज़, पढ़िए NEWS

Voice of Panipat