वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- 22 जनवरी 2024 हर देशवासी के लिए बेहद ही खास दिन है.. इस दिन अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी.. इस खास आयोजन में शामिल होने के लिए कई बड़ी हस्तियों को न्योता मिला है.. जिसमें बॉलीवुड सितारे भी शामिल है.. ऐसे में अब बॉलीवुड सितारे अयोध्या पहुंच रहे हैं.. बीते दिन बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट भी अयोध्या पहुंची हैं.. आज वे अयोध्या के मंदिरों के दर्शन कर रही हैं.. हाल ही में कंगना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे हनुमान गढ़ी मंदिर में झाड़ू लगाती दिखाई दे रही हैं..
दरअसल, कंगना रनोट अयोध्या में अपने गुरु रामभद्राचार्य के दर्शन करने पहुंची थीं.. इस दौरान की कुछ तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है.. साथ ही समाचार एजेंसी पीटीआई के साथ हुई बातचीत में उन्होंने इस भव्य आयोजन को लेकर कई बातें कही हैं.. कंगना रनोट ने कहा, “हजारों पुजारी प्रार्थना कर रहे हैं और मंत्रों का जाप कर रहे हैं और यहां सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह हो रहा है.. यह सौभाग्य की बात है कि हमें इस तरह की पवित्र प्रथा का हिस्सा बनने का अवसर मिल रहा है.. हम सभी इसकी तैयारियों में व्यस्त हैं.. पूरी अयोध्या नगरी सज रही है.. हर तरफ फूलों की सजावट देखने को मिल रही है..
TEAM VOICE OF PANIPAT