December 16, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

ISRO ने रचा इतिहास, श्रीहरिकोटा से EOS-08 सैटेलाइट लॉन्चिंग सफल

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन ने देश के सबसे छोटे रॉकेट SSLV-D3 से अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट-8 (EOS-08) को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च किया.. इसरो चेयरमैन एस सोमनाथ ने बताया, लॉन्चिंग सफल रही.. उन्होंने पूरी टीम को बधाई दी.. यह सैटेलाइट पृथ्वी की कक्षा से बाहर करीब 475 किमी ऊपर स्थापित किया गया.. यह एक साल तक काम करेंगा.. ESO-08 सैटेलाइट का मकसद पर्यावरण और आपदा को लेकर सटीक जानकारी देना है.. इससे पहले ISRO  ने 15 अगस्त को लॉन्चिंग की तारीख तय कि थी.. फिर इसे एक दिन बाद लॉन्च किया गया..

*EOS-08 सैटेलाइट में 3 पेलोड हैं, सेंसर और नेविगेशन सिस्टम से लैस*

  • अंतरिक्ष में भेजे गए EOS-08 सैटेलाइट में तीन पेलोड हैं.. इसमें इलेक्ट्रो ऑप्टिकल इंफ्रारेड पेलोड (EOIR), ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम-रिफ्लेक्टोमेट्री पेलोड (GNSS-R) और SiC-UV डोसीमीटर शामिल हैं..
  • EOIR पेलोड : आपदा निगरानी, पर्यावरण निगरानी जैसे काम के लिए तस्वीरें खींचने के लिए डिजाइन किया गया है.. यह पेलोड दिन और रात में भी तस्वीरें खींच सकता है..
  • GNSS-R पेलोड: समुद्र की सतह पर हवा का विश्लेषण, मिट्टी की नमी का आकलन, बाढ़ का पता लगाने के लिए रिमोट सेंसिंग क्षमता के लिए किया जाएगा..
  • SiC UV पेलोड: डोसीमीटर गगनयान मिशन के लिए अल्ट्रावायलेट किरणों की निगरानी करेगा..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

महंगे घरेलू गैस का मुद्दा गूंजा सदन में, पढ़िए कौन-कौन से मुद्दे पर हुई चर्चा

Voice of Panipat

हाईकोर्ट ने बाबा रामदेव को लगाई फटकार, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat

ट्रेन यात्रियों को राहत, हरियाणा,पंजाब, उप्र और बिहार के बीच चलेंगी त्योहार स्पेशल ट्रेनें

Voice of Panipat