वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- Google Play कंसोल ने मॉडल नंबर V2314A के साथ एक नया iQOO स्मार्टफोन लिस्ट किया है.. इसी डिवाइस को पिछले हफ्ते चीन में iQOO Z8 के नाम से लॉन्च किया गया था.. लिस्टिंग से पता चलता है कि स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉइड 13 पर चलेगा.. लिस्टिंग के मुताबिक iQOO Z8 मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 प्रोसेसर के साथ आएगा, जिसे माली-जी610 जीपीयू के साथ जोड़ा जाएगा.. फोन का एक 12GB रैम वेरिएंट भी होगा..अब इस फोन को बहुत जल्द ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है.. इस फोन को Google Play कंसोल पर स्पॉट किया गया है.. बता दें, Google Play कंसोल एक पोर्टल है जहां डेवलपर्स एंड्रॉइड ऐप्स के परफॉरमेंस का टेस्टिंग कर सकते हैं..
*जलिए आपको बताते है iQOO Z8 की खूबियां*
iQOO Z8 के ग्लोबल वेरिएंट में 1080 x 2388 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला फुल HD+ डिस्प्ले मिलेगा..
iQOO Z8 के ग्लोबल वेरिएंट में भी 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी मिलेगी..
डिवाइस में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ हेडफोन जैक भी होगा..
iQOO Z8 में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा..
प्राइमरी कैमरा f/1.8 लेंस के साथ 64MP सेंसर होगा, इसके साथ सेकेंडरी 2MP डेप्थ सेंसर होगा..
स्मार्टफोन 8GB/12GB रैम, 128GB/256GB/512GB स्टोरेज के साथ लॉन्च होगा..
*क्या है भारत में iQOO Z8 की कीमत*
iQOO Z8 की चीन में कीमत RMB 1699 यानी लगभग 19,300 रुपये है.. इस कीमत के आधार पर, हम उम्मीद कर सकते हैं कि Z8 की ग्लोबल कीमत भारत में लगभग 21,000 रुपये होगी.. iQOO ने हाल ही में Z7 Pro को भारत में 23,999 रुपये में लॉन्च किया है.. फिलहाल, iQOO ने भारत या किसी अन्य बाजार में iQOO Z8 को लॉन्च करने की कोई समयसीमा शेयर नहीं की है..
TEAM VOICE OF PANIPAT