Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana News

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया काबू, पढिए मामला

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- मामला हरियाणा के अंबाला से सामने आया है जहां पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर विनोद दुबे सहित 2 लोगों को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते विजिलेंस ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज करके तफ्तीश शुरू कर दी है। बराड़ा वार्ड नंबर नौ के डिपो होल्डर प्रवीण कुमार ने इस संबंध में प्रताडि़त कर दबाव बनाकर रुपये मांगने के आरोप लगाए थे। इंस्पेक्टर डिपो होल्डर पर दबाव बना रहा था कि उसके क्षेत्र में एक डिपो खोलने की फाइल आई है। नियम के अनुसार डिपो नहीं खुल सकता था। इसके बावजूद दबाव बनाकर दो बार बीस-बीस हजार रुपये पहले भी ले लिए थे।

जानकारी के मुताबिक वार्ड नंबर नौ के डिपो होल्डर प्रवीण कुमार को कई दिनों से इंस्पेक्टर तंग कर रहा था। वह उस पर दबाव बनाकर रिश्वत मांग रहा था। मामला बीस हजार रुपये में तय हो गया था। इसको लेकर प्रवीण कुमार ने विजिलेंस के अधिकारियों को शिकायत दी, जिसके बाद एक टीम का गठन किया गया। इस टीम में विजिलेंस के अलावा प्रशासनिक अधिकारी को बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट शामिल किया।

टीम ने योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी की। प्रवीण ने फोन पर इंस्पेक्टर से बात की, जिसने उसे होटल में आने और रुपये हरीश को देने की बात कही। इसके बाद प्रवीण होटल पहुंचा और रुपये हरीश को पकड़ा दिए। जैसे ही रुपये इंस्पेक्टर को पकड़ाए, वैसे ही विजिलेंस ने दोनों को पकड़ लिया।विजिलेंस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के जीजा देवेन्द्र कादियान से लाखों की ठगी, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat

पानीपत:- जेल में मोबाइल फोन मिलने के मामले में दूसरे आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर लाई पानीपत पुलिस

Voice of Panipat

जांच के बाद सही मिले 1221 उम्मीदवारों के नामांकन, 338 उम्मीदवारों के रद्द हुए Nomination 

Voice of Panipat