वॉयस ऑफ पानीपत(जिया)-आपको बता दे कि बुल्गारिया में होने वाली महिला अंडर-20 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इसके लिए दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में ट्रायल आयोजित किया गया था, जिसमें देशभर से 42 महिला पहलवानों ने हिस्सा लिया था… जिसमें हरियाणा कि महिला पहलवानों ने बाजी मार ली है। चयनीत टिम में 10 सदस्य हे,जिसमें 7 महिला पहलवान हरियाणा से हे,और 3 दिल्ली से है।

बुल्गारिया में होने वाली महिला U-20 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिए 72 किलोग्राम भारवर्ग में सोनीपत की काजल जॉर्डन में आयोजित हुई जूनियर कैडेट कुश्ती एशियन चैंपियनशिप में भी गोल्डन पंच दिखा चुकी हैं। वहीं, 59 किलोग्राम भारवर्ग में नेहा सांगवान को टीम में शामिल किया गया है….इनके अलावा श्रुति, सरिका, रीना, तपस्या, अंजलि, मानसी, श्रेष्ठी, प्रिया ।ट्रायल के दौरान भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह, ओलिंपिक मेडलिस्ट योगेश्वर दत्त, कोषाध्यक्ष एस.पी. देशवाल, उपाध्यक्ष ओलंपियन जयप्रकाश पहलवान और हरियाणा कुश्ती संघ के अध्यक्ष रमेश बोहर भी मौजूद रहे।
TEAM VOICE OF PANIPAT