April 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

पानीपत में इनकम टैक्स की रेड

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के औद्योगिक नगरी पानीपत पर इनकम टैक्स विभाग की लगातार नजरें जमी हुई है.. टीम ने सिंगला ग्रुप पर रेड खत्म होने के तीसरे दिन ही हैंड फेब लिविंग एक्सपोर्ट हाउस के मालिक संजय जैन व संदीप जैन के मॉडल टाउन स्थित बंगले में दबिश दी.. आयकर विभाग की आठ टीमें आठ गाड़ियों में यहां पहुंची.. टीमों का नेतृत्व चंडीगढ़ आयकर विभाग के संयुक्त आयुक्त, फरीदाबाद के संयुक्त आयुक्त और पानीपत आयकर विभाग के आयुक्त कर रहे हैं.. टीमों ने बंगले में मौजूद लोगों को घर में ही रोक लिया है.. जिसके बाद जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.. आयकर विभाग ने 17 दिन में पानीपत के चौथे बड़े औद्योगिक घराने पर दबिश दी है..

टीमों ने यहां के चौकिदार को भी घर से बाहर आने की अनुमति नहीं दी है..संजय जैन समेत परिवार के चार लोगों के मोबाइल  भी अपने कब्जे में ले लिए हैं.. लैपटॉप को खंगाला जा रहा है.. मकानों के कमरों की तलाशी जा रही है.. जैन बंधुओं के निर्यात के कारोबार की भी गहनता से जांच की जा रही है.. संदीप जैन के दिल्ली स्थित आवास पर भी आयकर विभाग की टीमें पहुंची है..

निर्यातक संदीप व संजय जैन, दोनों भाइयों का महावीर कॉलोनी में भी एक्सपोर्ट हाउस था.. जिसको फिलहाल बंद कर दिया गया है.. संदीप जैन ने तीन साल पहले ही सरिये का काम शुरू किया है.. इनकी सेक्टर 29 पार्ट टू में हैंड फेब लिविंग एक्सपोर्ट हाउस के नाम से फैक्ट्री है.. आरोप है कि कंपनी कई देशों में टैक्स्टाइल के उत्पादों का निर्यात करती है, लेकिन ट्रैक्स चोरी किया जा रहा है.. जितनी कंपनी की आय उस हिसाब से ट्रैक्स जमा नहीं कराया गया है.. आयकर विभाग ने दबिश देने से पहले इसके सबूत भी जुटाए हैं.. हैंड फेब लिविंग एक्सपोर्ट हाउस की सहयोगी फर्मों की कुंडली खंगाली जा रही है.. पिछले 24 घंटे से आयकर विभाग के चार बड़े अधिकारी व 15 कर्मचारी जैन बंधुओं की पूरी कुंडली खंगाल रही है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Voice of Panipat

चीन ने 3 भारतीय खिलाड़ियों की एंट्री रोकी, जानिए पूरी खबर

Voice of Panipat

BANK ACCOUNT से हर महीने कटते हैं इतने रुपये, जानिए कहां जाता है

Voice of Panipat