21 C
Panipat
January 2, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

जिला कष्टï निवारण समिति की बैठक में, 15 सूत्रीय एजेंडे में 8 समस्याओं का हुआ मौके पर समाधान

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):-हरियाणा में सामाजिक न्याय, सशक्तिकरण, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण तथा अंत्योदय (सेवा)मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने सोमवार को द्वितीय तल पर स्थित सभागार में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि आम व्यक्ति के साथ न्याय करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। जिला कष्टï निवारण समिति की बैठक में जो शिकायतें पहुंचती है उनके समाधान का प्रशासन के सहयोग से प्रयास किया जाता है। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने कार्य में पारदर्शिता बरते व जन समस्याओं को ईमानदारीपूर्वक निर्वहन करने का प्रयास करे। समिति की बैठक में 15 सूत्रीय एजेंडे के तहत समस्याओं की सुनवाई हुई। जिसमें 8 समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया व 6 समस्याओं को आगामी सुनवाई के लिए रखा गया व 1 समस्या को रद्द कर दिया गया। इन समस्याओं में 6 समस्याओं को पहली बार रखा गया। उपायुक्त डॉ.विरेन्द्र कुमार दहिया ने मंत्री को आश्वस्त किया कि जो समस्याएं जिला कष्टï निवारण समिति की बैठक में पहुंचती है उन पर प्रशासन गंभीरता से कार्य करता है व प्रशासन का यहीं प्रयास रहता है कि किसी के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय न हों।

मंत्री ने रमेश चंद्र वासी खंडरा की पिछली बैठक की लंबित शिकायत पर सुनवाई करते हुए इस समस्या पर कार्यवाही की व उसका मौके पर समाधान किया। दूसरी शिकायत भी पिछली बैठक की लंबित शिकायत थी जो टीडीआई से संबंधित थी जिस पर कई देर तक दोनों पक्षों की बात गंभीरतापूर्वक सुनी गई व अंत में मंत्री ने इस समस्या को लेकर 15 दिन का समय दिया और उसे आगामी कार्यवाही के लिए लंबित रखा गया। तीसरी शिकायत दिनेश कौशिक वासी बाल जटान द्वारा रखी गई जो कि पिछली बैठक की लंबित थी जिसमें मंत्री ने सुनवाई करते हुए आई. ओ.सी.एल के अधिकारियों को शिकायतकर्ता की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए उसका समाधान किया। चौथी शिकायत ऋषि पाल वासी डाढौला ने रखी यह भी पिछली बैठक की लंबित शिकायत थी। इसे भी आगामी सुनवाई के लिए रखा गया।

पांचवी शिकायत डॉ.सुदेश वासी संजय कॉलोनी ने रखी जो कि पिछली बैठक की लंबित शिकायत थी। इसे भी प्रार्थी द्वारा मांगे गए समय के तहत आगामी 16 जनवरी तक लंबित रखा गया। छठी शिकायत बिजेन्द्र वासी राजा खेड़ी द्वारा रखी गई यह भी पिछली बैठक की लंबित शिकायत थी जिस पर मंत्री ने सुनवाई करते हुए आगामी कार्यवाही तक लंबित रखा गया। सांतवी शिकायत संजीव कुमार दहिया नगर निगम पार्षद ने रखी यह भी पिछली बैठक की लंबित शिकायत थी। इस पर मंत्री ने सुनवाई करते हुए इसका मौके पर समाधान किया गया। आठवीं शिकायत प्रमोद देवी वासी नगर निगम पार्षद ने रखी यह भी पिछली बैठक की लंबित शिकायत थी। जिस पर मंत्री ने सुनवाई करते हुए मौके पर इसका समाधान किया।

नौंवी शिकायत अभिषेक कुमार वासी अर्जुन नगर ने रखी यह भी पिछली बैठक की लंबित शिकायत थी जिस पर मंत्री ने सुनवाई की व इसे अगली बैठक के लिए लंबित रखा। दसवीं शिकायत संदीप शर्मा वासी उंटला ने रखी। इस पर मंत्री ने सुनवाई करते हुए उसका मौके पर समाधान किया। ग्यारहवीं शिकायत राज नगर वासी वार्ड 31 ने रखी। जिस पर मंत्री ने सुनवाई करते हुए समस्या को रदद करने के  निर्देश दिए। बारहवीं शिकायत दलबीर वासी सैक्टर 8 ने रखी। जिस पर मंत्री ने सुनवाई करते हुए आगामी बैठक तक लंबित रखा गया। मंत्री ने इस समस्या के संदर्भ में प्रगति रिपोर्ट देने व गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए… शिकायत नंबर 13 जो कि मदन लाल वासी अहर ने रखी। जिस पर मंत्री ने इसे गंभीरतापूर्वक सुना व मौके पर समाधान किया। चौदहवीं शिकायत सतबीर वासी सिवाह ने रखी। जिसका मंत्री ने मौके पर समाधान किया। पद्रंहवीं शिकायत अशोक, संजय वासी चुलकाना ने रखी। जिस पर मंत्री ने संज्ञान लेकर तत्काल समाधान किया।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

अब अपनी मर्जी से स्कूल नही बढ़ा सकेगे फीस, 5 साल से पहले न ही बदलेगे यूनिफॉर्म, नही तो…

Voice of Panipat

HARYANA मे तापमान 30 डिग्री पार, आने वाले 2 से 3 दिन मे हवाएं चलने की संभावना

Voice of Panipat

कल इस राज्य मे नहीं मिलेगी शराब, बंद रहेंगे ठेके, उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई

Voice of Panipat