वायस ऑफ पानीपत (रिद्धी)-आए दिन ठगी के मामले बढ़ते जा रहे ऐसे में एक घटना पानीपत के कुटानी रोड से सामने आ रही है जहां एक 53 वर्षीय महिला को ठग लिया गया । आपको बता दे जब महिला चुलकाना धाम से दर्शन करके घर वापस लौट रही थी तब तीन ठगों ने उसे रास्ता पूछने के बहाने से रोका और उसके बाद बातों ही बातों में उसके गहने उतरवा लिए और लेकर फरार हो गए। महिला ने बताया की वे उसके साथ गुड़ मंडी तक पहुंच गए,वहां उन्होंने उसे किसी बात का लालच देकर उससे अंगूठी, चेन व कानों की बालियां निकलवा ली।

महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया की पहले तो आरोपी बस स्टैंड का रास्ता दिखाने के लिए उसके साथ पैदल चल दिए,फिर कुछ दूरी पर चलने के बाद ई-रिक्शा में बैठा कर पुराने बस स्टैंड पर ले गए और वहां से अचानक गहने लेकर गायब हो गए, कुछ देर बाद महिला को अपने साथ हुई ठगी का पता चला जिसके बाद उसने मामले की शिकायत पुलिस को दी ….पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
TEAM VOICE OF PANIPAT