23.5 C
Panipat
October 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsPanipatPanipat Crime

PANIPAT-बातों ही बातों में महिला को ठगा,आप भी हो जाए सावधान

वायस ऑफ पानीपत (रिद्धी)-आए दिन ठगी के मामले बढ़ते जा रहे ऐसे में एक घटना पानीपत के कुटानी रोड से सामने आ रही है जहां एक 53 वर्षीय महिला को ठग लिया गया । आपको बता दे जब महिला चुलकाना धाम से दर्शन करके घर वापस लौट रही थी तब तीन ठगों ने उसे रास्ता पूछने के बहाने से रोका और उसके बाद बातों ही बातों में उसके गहने उतरवा लिए और लेकर फरार हो गए।  महिला ने बताया की वे उसके साथ गुड़ मंडी तक पहुंच गए,वहां उन्होंने उसे किसी बात का लालच देकर उससे अंगूठी, चेन व कानों की बालियां निकलवा ली।

महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया की पहले तो आरोपी बस स्टैंड का रास्ता दिखाने के लिए उसके साथ  पैदल चल दिए,फिर कुछ दूरी पर चलने के बाद ई-रिक्शा में बैठा कर पुराने बस स्टैंड पर ले गए और वहां से अचानक गहने लेकर गायब हो गए, कुछ देर बाद महिला को अपने साथ हुई ठगी का पता चला जिसके बाद उसने मामले की शिकायत पुलिस को दी ….पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

महिला से बद्तमीजी करने पर रोका तो घर में घुसकर की मीरपीट, पुलिस कर रही जांच

Voice of Panipat

लोन का पैसा ना चुकाने पर बैंक ने पूर्व पार्षद का मकान किया सील

Voice of Panipat

गृहमंत्री का जबरदस्त एक्शन, खुद सड़क पर खड़े होकर कटवाए चालान

Voice of Panipat