September 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

HARYANA में अब शहरों की तरह गांवों में भी कॉलोनियां काटकर बेची जाएंगी प्लाट्स 

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा सरकार गांवों को शहरों जैसी सुविधाओं से जोड़ने के लिए एक नई योजना पर काम कर रही है.. इस योजना के तहत गांवों में शहरी सुविधाओं वाली कॉलोनियां विकसित की जाएगी.. फिलहाल, इसराना विधानसभा क्षेत्र में 56 एकड़ पंचायती जमीन पर इस योजना का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जा रहा है.. इस कॉलोनी को शहरों की तरह आधुनिक सुविधाओं के साथ डेवलप किया जाएगा.. प्लाटों की बिक्री हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) की तर्ज पर होगी..

मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने इस प्रोजेक्ट को शुरू करने के पीछे की वजह बताते हुए कहा कि इससे पहले वे हाउसिंग बोर्ड के जरिए यह प्रयोग कर चुके हैं.. जब वे बोर्ड में चेयरमैन थे तो अपने कार्यकाल में उन्होंने इसराना विधानसभा क्षेत्र में हाउसिंग बोर्ड से मकान बनवाए थे.. तब वह योजना सफल रही थी.. इसलिए जिन गांवों में जहां जमीन उपलब्ध होगी, वहां पर शहरी सुविधाओं वाले प्लाट काटकर बेचने की योजना बनाई गई है..

*गांवों का विकास होगा*

हरियाणा सरकार का कहना है कि इस फैसले से गांवों का विकास होगा.. बड़ी कॉलोनियां डेवलप होने से गांवों में रोजगार के भी नए मौके पैदा होंगे.. लोगों को शहरों जैसी मूलभूत सुविधाएं गांवों में मिलेंगी, इससे गांवों से शहरों की ओर से पलायन भी रूकेगा..

*फ्रॉड से बच सकेंगे लोग*

गांवों में शहरों जैसी कॉलोनियों के काटने से लोग फ्रॉड से बच सकेंगे। अभी प्राइवेट कॉलोनाइजर्स के जरिए काटी गई कालोनियों में लोग प्लाट ले रहे हैं। इसमें लोगों के साथ कई बार फ्रॉड भी हो जाता है। ऐसे कई मामलों की शिकायत सरकार के पास पहुंच रही हैं। चूंकि इस स्कीम में सरकार इन्वॉल्व रहेगी, ऐसे में जवाबदेही सरकार की होगी।

*सस्ती दरों में मिल सकेंगे प्लॉट*

लोगों को सरकार की इस योजना के जरिए सस्ती दरों पर प्लाट मिल सकेगा.. अभी प्राइवेट बिल्डर या कॉलोनाइजर्स अपने मनमाने रेट लेकर लोगों को प्लाट दे रहे हैं। सरकार इस योजना के जरिए HSVP की तरह बेस प्राइज तय कर प्लाट बेचेगी।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

जानिए कैसे होती है पटवारी की भर्ती ?

Voice of Panipat

हरियाणा में HPSC एग्जाम का RESULT घोषित, 87 हजार युवाओं में से 1706 हुए पास

Voice of Panipat

हरियाणा के स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव, इतने बजे लगेगा स्कूल

Voice of Panipat