वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्य):- दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित नवनिर्मित भारत मंडपम में 9 और 10 सितंबर 2023 को होने वाले आगामी जी-20 (G-20) शिखर सम्मेलन के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं.. इसमें विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यध (Head of State) और विदेशी मेहमान( foreign guests) शामिल होंगे.. इसके मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी (National Capital) में ट्रैफिक प्रबंधन को लेकर कई उपाय किए जा रहे हैं.. इसी के चलते दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन(Delhi Metro Rail Corporation) ने बुधवार को एक एडवायजरी (advisory) जारी की है.. इसके मुताबिक, दिल्ली में मेट्रो ट्रेन सेवा 3 दिन (8 से 10 सितंबर तक) के लिए सभी लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों (terminal stations) से सुबह 4 बजे से शुरू होगी…
डीएमआरसी (DMCR) के अनुसार, जी-20 (G-20) सम्मेलन के चलते सुबह 6 बजे तक सभी लाइनों पर 30 मिनट के अंतराल पर ट्रेनें चलेंगी। वहीं, सुबह 6 बजे के बाद, सभी लाइनों पर पूरे दिन मेट्रो ट्रेनें (Metro train) सामान्य टाइम टेबल के अनुसार चलेंगी.. 3 दिन यानी 8 से 10 सितंबर के दौरान सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन (Supreme Court Metro Station) को छोड़कर सभी मेट्रो स्टेशन (Metro Station) आम जनता के लिए खुले रहेंगे, जहां सुरक्षा कारणों के चलते 09 और 10 सितंबर को यात्रियों को चढ़ने/उतरने की अनुमति नहीं होगी.. डीएमआरसी (DMCR) ने बताया कि जी-20 शिखर सम्मेलन के चलते सुप्रीम कोर्ट(Supreme court), पटेल चौक, आरके आश्रम मार्ग स्टेशनों पर पार्किंग की सुविधा 8 सितंबर की सुबह 4 बजे से 11 सितंबर की दोपहर तक बंद रहेगी..
TEAM VOICE OF PANIPAT