31.3 C
Panipat
October 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsIndia NewsLatest News

जम्मू-कश्मीर में बादल फटने से हाहाकार, 4 लोगों की मौ#त कई घर बहे, रेस्कयू टीम जारी

वायस ऑफ पानीपत(जिया)-जम्मू-कश्मीर से एक दुखद खबर सामने आ रही है….डोडा और किश्तवाड़ जिले में कई जगहों पर बादल फटने से 10 से ज्यादा घर बह गए हैं,डोडा में पिछले 24 घंटे के दौरान 4 लोगों की मौत हुई है…..जिले के भलेसा, थाथरी और मरमत में बादल फटने से अचानक आई बाढ़ में कई पुल भी बह गए।

एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि दो लोगों की मौत घर गिरने से हुई, जबकि दो की मौत लगातार बारिश के कारण आई अचानक बाढ़ में हुई है….बाढ़ में रिहायशी इलाकों और अन्य संपत्तियों का काफी नुकसान पहुंचा है…बटोटे-किश्तवाड़ नेशनल हाईवे (NH-244) भी बंद कर दिया गया है, जिससे वाहनों की आवाजाही ठप है। राहत और बचाव का काम जारी है,डोडा और किश्तवाड़ में जिला प्रशासन और डिजास्टर रिस्पॉन्स टीम अलर्ट पर हैं..दोनों जिलों में लगातार बारिश हो रही है।

आपको बता दे इससे पहले, किश्तवाड़ जिले के चसोटी गांव में 14 अगस्त को बादल फटा था जिसमें 65 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 200 लोग अब तक लापता हैं,बादल फटने से अचानक आई बाढ़ में मचैल माता यात्रा के लिए पहुंचे कई श्रद्धालु, उनकी बसें, टेंट, लंगर और दुकानें तक बह गई थीं।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Haryana बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए बढ़ी आवेदन तिथि, ये है New Date

Voice of Panipat

पानीपत में अवैध देसी पिस्तौल सहित 1आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat

कोरोना की तीसरी लहर के चलते दिल्ली में लागू हो सकता है ग्रैप

Voice of Panipat