25.6 C
Panipat
August 1, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia News

आईएमए ने आयुष्मान भारत उपचार को निलंबित करने की चेतावनी दी,हरियाणा में 500 करोड़ रुपये से अधिक बकाया

वॉयस ऑफ पानीपत (जिया)-हरियाणा में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) सूची के तहत लगभग 600 निजी अस्पतालों का प्रतिनिधित्व करने वाले इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने चेतावनी दी है कि यदि 500 करोड़ रुपये का बकाया भुगतान नहीं किया गया तो वे 7 अगस्त से इस योजना के तहत उपचार करना  बंद कर देंगे….आयुष्मान भारत हरियाणा की सीईओ संगीता तेतरवाल को लिखे एक पत्र में, आईएमए ने कहा, “इन अस्पतालों के लिए 7 अगस्त से आयुष्मान सेवाएं जारी रखना तब तक संभव नहीं होगा जब तक कि सभी भुगतान (15 जुलाई तक लंबित) उस समय तक नहीं हो जाते,हरियाणा के गरीब लोगों को होने वाली किसी भी असुविधा की ज़िम्मेदारी पूरी तरह से हरियाणा सरकार के कंधों पर होगी, जो न तो पर्याप्त बजट उपलब्ध करा रही है और न ही इस योजना की प्रक्रिया को सुचारू बना रही है।”

हरियाणा कि स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने बुधवार को अधिकारीयों से प्राइवेट अस्पतालों के बकाया भुगतान के बारे में पूरी रिपोर्ट मंगवाई है…. रिपोट मिलने के बाद आरती राव ने कहा की किसी भी गरीब का निजि अस्पताल में इलाज नही रूकेगा और जल्द ही सरकार की ओर से अस्पतालों की लंबे समय से बकाया राशि का भुगतान कर दिया जाएगा फिलाल सरकार की ओर से 800 करोड़ का बजट निर्धारित किया गया है जबकि आवश्यकता 2000 करोड़ रुपय की है। इस बात पर जल्द ही CM सैनी से बात करके फैसला लिया जाएगा।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA के इन जिलों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी, पढिये रेट लिस्ट

Voice of Panipat

 ब्रेस्ट कैंसर के रिस्क को कम कर सकते हैं ये फूड्स, आज ही करे Diet में शामिल

Voice of Panipat

नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन सप्लायर को पानीपत पुलिस ने UP से किया काबू

Voice of Panipat

Leave a Comment