36.5 C
Panipat
July 26, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

शादी के लिए पीएफ का पैसा निकालना चाहते है, तो पढ़िए ये खबर

वायस ऑफ पानपीत (सोनम गुप्ता):- आपकी सैलरी से कटने वाला पिएफ का पैसा न सिर्फ आपके रिटायरमेंट में काम आता है बल्कि आपके जीवन में किसी भी वित्तीय संकट के दौरान यह आपका सहारा बनता है.. आप विभिन्न कामों के लिए अपने ईपीएफ (Employees’ Provident Fund) से पैसा निकाल सकते हैं..

*निकाले गए पैसों को दोबारा ईपीएफ में नहीं कर सकते जमा*

यहां आपके लिए यह ध्यान देने की बात है कि जब भी आप ईपीएप एडवांस ले तब जितनी जरूरत हो उतनी ही लें क्योंकि ईपीएफ से निकाले गए पैसों को आप दोबारा जमा नहीं कर पाएंगे..

ईपीएफओ के नियम के मुताबिक आप ईपीएफ के पैसे एडवांस यानी समय से पहले निकाल सकते हैं, हालांकि आपको इसके लिए अपने नियोक्ता को फॉर्म 31 जमा करना पड़ेगा। अगर आपका आवेदन स्वीकार होता है तो पैसा आपके बैंक अकाउंट में सीधा ट्रांसफर हो जाता है..

किन कामों के लिए पीएफ से निकाल सकते हैं पैसा?

आप मेडिकल इमरजेंसी, शिक्षा, शादी, जमीन खरीदने, घर बनवाने या बरोजगार होने पर अपना पीएफ का पैसा निकाल सकते हैं.. शादी के लिए पैसा निकालने के लिए आप ईपीएफ सदस्यता के सात साल पूरे होने पर ही ईपीएफ एडवांस का लाभ उठा सकते हैं..

किसकी शादी के लिए निकाल सकते हैं पैसा?

आप ईपीएप से शादी के लिए एडवांस या तो खुद की शादी के लिए या अपने बेटे या बेटी की शादी के लिए या अपने भाई या बहन की शादी के लिए निकाल सकते हैं..

कितना पैसा निकाल सकते हैं?

पीएफ में दो तरह के पैसे होते हैं एक तो आपकी सैलरी से कटा हुआ पैसा यानी आपका कंट्रीब्यूशन होता है और उतना ही पैसा कंपनी भी जमा करती है जिसकी कंपनी का कंट्रीब्यूशन कहते हैं.. शादी के लिए आप अपने पीएफ कंट्रीब्यूशन का 50 प्रतिशत हिस्सा निकाल सकते हैं.. इसमें आपको ब्याज भी जोड़कर दिया जाता है.. आपको बता दें कि शादी और शिक्षा के लिए आप तीन एडवांस से ज्यादा नहीं ले सकते..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA में चुनाव घोषणा के बाद BJP की पहली रैली

Voice of Panipat

फिर से महंगा हो गया गोल्ड, अब इस भाव में खरीदना पड़ेगा

Voice of Panipat

बबीता का सुहाग बने विवेक, संगीता के मंगेतर बजरंग भी पहुंचे, विनेश देखकर बोली- बजरंग जी ठीक हो, चाय-पाणी पीया

Voice of Panipat