April 18, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

बिजनेस शुरू करना चाहते है तो, आपकी मदद करेगी सरकार की ये स्कीम

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- अपना कारोबार शुरू करने या उसे बढाने के लिए जिस चीच की सबसे अधिक जरूरत पड़ती है.. वह है बड़ी पूंजी लेकिन कई बार ऐसा होता है.. कि अपनी सारी कमाई जोड़ने के बाद पूंजी कम पड़ जाती है.. अगर बैंक से कर्ज लेने जाएं, तो उसमें वक्त लगता है और कुछ गिरवी भी रखना पड़ता है.. इस मुश्किल स्थिती में अपकी मदद कर सकती है.. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना आइए इस केंद्र सरकार की इस स्कीम में सबकुछ जानते हैं..

मुद्रा योजना में कितना मिलता है लोन

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में आपको 50 हजार से 10 लाख तक का कर्ज मिल सकता है.. सबसे बड़ी बात है कि ये लोन कोलैटरल फ्री (Collateral Free) होता है यानी आपको कर्ज के बदले कुछ भी गिरवी रखने की जरूरत नहीं। यहां तक कि इसमें प्रोसेसिंग फीस भी जीरो या फिर भी नाममात्र लगती है..

कितनी कैटेगिरी होती है इस कर्ज की ?

इस स्किम के तहत 3 कैटेगरी में लोन दिया जाता है… पहली ही शिशु योजना, इसमें आपको 50 हजार रूपये का कर्ज मिलता है.. वहीं किशोर योजना आपको 50,001 से लेकर 5 लाख तक का लोन दिलाती है.. सबसे आखिरि में आति है तरूँण योजना, इसमे आप 5 लाख से अधिक किन 10 लाख रुपये या इससे कम का कर्ज ले सकते हैं..

लोन लेने की पात्रता क्या है ?

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना  की पहची शर्त है कि इसका लाभ भारतिय नागरिक उठा सकते है जिनकी उम्र 18 साल से अधिक हो। उसने पहले कभी किसी लोन पर डिफॉल्ट ना किया हो। सूक्ष्म, लघु एवं माध्यम उद्योग (MSME) सेक्टर के सभी उद्योग-धंधों को इस योजना के तहत कर्ज मिल सकता है। हालांकि, इस स्कीम के तहत कॉर्पोरेट संस्थाओं और खेती के लिए कर्ज नहीं मिलता।

कैसे कर सकते हैं आवेदन?

सरकारी-निजी बैंकों के साथ स्मॉल फाइनेंस बैंक में मुद्रा योजना के तहत लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है। आप mudra.org.in से फॉर्म डाउनलोड करके सभी जरूरी जानकारियां भर सकते हैं।

आपको पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट, एड्रेस प्रूफ और आईडी प्रूफ जैसे दस्तावेज चाहिए होंगे। आमतौर पर बैंक और NBFC करीब 7-10 दिन के भीतर लोन मंजूर कर लेते हैं। कर्ज चुकाने की समयसीमा एक से लेकर 5 साल तक होती है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में अब रोडवेज की 500 बसों में चलेंगी मोबाइल डिस्पेंसरी, 211 टीमों का गठन

Voice of Panipat

HARYANA में टूटा 42 साल का Record, 21 दिन से लगातार चल रही लू, आज कई जिलों में होगी बरसात

Voice of Panipat

HARYANA:- 50 एकड़ में बनेगी फॉरेंसिक साइंस प्रशिक्षण और प्रयोगशाला- शाह

Voice of Panipat