वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा पुलिस द्वारा आमजन को साइबर क्राइम से बचाने व जागरूक करने के लिए अक्तूबर माह को साइबर क्राइम जागरूकता माह के रूप में मनाया जा रहा है। पानीपत पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में जिला पुलिस की टीमें प्रतिदिन अलग अलग स्थान पर लोगों को साइबर क्राइम और इससे बचाव की जानकारी देकर जागरूक कर रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को थाना साइबर क्राइम की टीम द्वारा संजय चौक पर फ्लाई ओवर पुल के नीचे आमजन को साइबर अपराध व इसके बचाव के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया।
इस दौरान साइबर विशेषज्ञ पी/एसआई अजय ने एकत्रित लोगों को साइबर अपराधों के बारे जानकारी व बचाव के टिप्स देते हुए कहा कि वर्तमान समय में हर काम कंप्यूटर व इंटरनेट से हो रहा है। साइबर अपराधी ऑनलाइन लोगों के साथ स्मार्ट फोन से, मोबाइल ऐप व इंटरनेट बैंकिग व अन्य तरीकों से धोखाधड़ी और ठगी को अंजाम देते हैं। ऐसे में आपको कंप्यूटर, मोबाइल या अन्य कोई डिवाइस का प्रयोग करते समय सचेत रहने की आवश्यकता है। अगर आप साइबर अपराधों के बारे में जागरूक होंगे तो आपके साथ कभी साइबर अपराध नहीं हो सकता।
साइबर अपराधी आपको आपका फायदा दिखाकर या अन्य प्रकार का लालच दिखाकर जैसे लॉटरी, पार्ट टाइम जॉब, आनलाइन एप के माध्यम से लोन देने इत्यादी का प्रलोभन देकर आपकी निजी जानकारी हासिल कर फोन पर ओटीपी भेजकर या अन्य तरीके से आपके खाते को खाली कर देते है। किसी भी अनजान व्यक्ति के बहकावे में न आकर अपनी निजी जानकारी नाम, पता, मोबाइल नंबर, फोन में प्राप्त ओटीपी, बैंक खाते से संबंधित जानकारी किसी अनजान व्यक्ति के साथ साझा न करें। गोपनीय कोड किसी को न दें। अनजान व्यक्ति द्वारा मोबाइल पर भेजे गए किसी भी लिंक को ओपन न करें। अनजान नंबर से आई वीडियो कॉल को स्वीकार न करें। जागरूकता से ही इस तरह के शातिरों के चंगुल से बचा जा सकता है।
*साइबर अपराध का शिकार होने पर तुंरत 1930 पर काल कर दर्ज करवाए शिकायत*
तमाम सावधानियों के बावजूद अगर फिर भी आपके साथ ठगी हो जाती है तो तत्काल साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या साइबर पोर्टल बेवसाइट www.cybercrime.gov.in पर तुरंत अपनी शिकायत दर्ज करवाएं, इसके अलावा साइबर अपराध थाना या नजदीक पुलिस स्टेशन में स्थापित साइबर हेल्प डेस्क पर भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है। ताकि समय रहते साइबर फ्रॉड करने वाले अकाउंट को ब्लॉक करवाया जा सके।
TEAM VOICE OF PANIPAT