April 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsHealthIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

ज्यादा टेंशन लेंगे तो होंगे बड़ी बीमारियों का शिकार, छुटकारा पाने के लिए खाएं ये FOOD

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्य):- आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी में किसी को भी तनाव हो सकता है.. स्ट्रेस में किसी भी काम में ध्यान लगाना मुश्किल होता है.. इसके अलावा तनाव से हमारी सेहत पर भी बुरा असर पड़ता है.. इससे हाई ब्लड प्रेशर जैसी गंभीर समस्या का भी खतरा रहता है.. तनाव के कारण कई लोगों के स्किन और बालों पर भी असर पड़ता है.. स्ट्रेस के कारण हेयर फॉल की समस्या बढ़ जाती है..

डार्क चॉकलेट:- डार्क चॉकलेट एंटी ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होती है, जो एंग्जाइटी की समस्या से राहत दिलाती है। इसे खाने से तनाव में बढ़ाने वाले हार्मोन नियंत्रित होते हैं..

नट्स:- पोषक तत्वों से भरपूर नट्स सेहत संबंधी कई समस्याओं को कम करने में मददगार है.. इन्हें डाइट में शामिल करने से तनाव को कम किया जा सकता है.. स्ट्रोस को दूर करने के लिए आप बादाम, पिस्ता, अखरोट आदि का सेवन कर सकते हैं..

लहसुन:- लगभग हर किचन में लहसुन का उपयोग किया जाता है.. इसमें एंटीऑक्सीडेंट की मात्रा अधिक होती है, जो शरीर को कई बीमारियों से बचाती है। लहसुन खाने से स्ट्रेस भी कम होता है..

बेरीज:- बेरीज तनाव को कम करने में मदद करते हैं.. इनमें एंटी ऑक्सीडेंट की भरपूर मात्रा होती है.. जिससे आपका तनाव काफी हद तक कम होता है.. आप अपनी डाइट में स्ट्रॉबेरी, ब्लूबेरी, जामुन आदि फल शामिल कर सकते हैं..ये विटामिन-सी का मुख्य स्रोत हैं। जो तनाव और चिंता से राहत दिलाते हैं..

स्वीट पोटेटो:- स्वीट पोटेटो खाने में जितना स्वादिष्ट होता है, सेहत के लिए उतना ही फायदेमंद.. इसमें मौजूद गुण तनाव के स्तर को कम करने में मदद कर सकती है.. इसमें विटामिन-सी और पोटैशियम पर्याप्त मात्रा में पाए जाते हैं, जो तनाव को कम करते हैं..

फैटी फिश:- फैटी फिश सेहत संबंधी कई समस्याओं को दूर करने में कारगर होती हैं.. इन्हें खाने के कई लाभ हैं.. ये स्ट्रेस को कम करने में भी मदद करती हैं.. तनाव को कम करने के लिए आप सैल्मन, सार्डिन, मैकेरल आदि फैटी फिश खा सकते हैं, जो मूड में सुधार करती हैं..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA के प्रदेशाध्यक्ष बचे बाल-बाल, पानी के टैंकर से टकराई गाड़ी

Voice of Panipat

PANIPAT के सिविल अस्पताल मे 14 साल के किशोर के साथ हुआ कु* कर्म ! आरोपी हिरासत मे

Voice of Panipat

5G से कोरोना की अफवाह फैलाने वालों पर सख्ती, सरकार ने दिये आदेश

Voice of Panipat