April 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

भाई से करती है आप प्यार, तो इस समय पर बांधिए राखी

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- रक्षाबंधन हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहार में से एक है.. इस दिन बहन और भाई को प्रेम के रूप में देखा जाता है.. इस विशेष दिन पर बहने स्नेहपूर्वक अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और भाई उन्हें कुछ-न-कुछ उपहार देते हैं.. ऐसे में भाई की कलाई पर राखी बांधते समय बहनों को कुछ खास नियमों का ध्यान जरूर रखना चाहिए.. ताकि इसके अच्छे परिणाम ही आपको प्राप्त हो..

*जानिए रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त*

सावन महिने की पूर्णिमा तिथि का प्रारम्भ 19 अगस्त 2024 को प्राप्त 03 बजकर 04 मिनट पर हो रहा है.. वहीं यह तिथि 19 अगस्त 2024 को ही रात्रि 11 बजकर 55 मिनट पर समाप्त होगी। ऐसे में रक्षाबंधन का पर्व सोमवार, 19 अगस्त को किया जाएगा..

*किस हाथों पर बांधनी चाहिए राखी*

रक्षाबंधन के दिन भाई के दाहिने हाथ में राखी बांधना शुभ माना जाता है.. शास्त्रों के अनुसार, दाहिने हाथ या सीधे हाथ को वर्तमान जीवन के कर्मों का हाथ माना जाता है.. इसके साथ ही यह भी माना जाता है कि दाहिने हाथ से किए गए दान और धार्मिक कार्यों को भगवान स्वीकार करते हैं.. इसलिए धार्मिक कार्यों के बाद कलावा आदि भी इसी हाथ में बांधा जाता है..

*मिलते है ये फायदे*

 दाहिने हाथ में राखी बांधना धार्मिक दृष्टि से तो शुभ माना ही गया है.. साथ-ही-साथ इसके स्वास्थ्य की दृष्टि से भी काफी फायदे हैं.. दाहिने हाथ में रक्षा सूत्र बांधने से रोगों से भी दूरी बनी रहती है.. आयुर्वेद की दृष्टि से देखा जाए तो शरीर के प्रमुख अंगों तक पहुंचने वाली नसें कलाई से होकर ही गुजरती हैं.. ऐसे में इस स्थान पर रक्षा सूत्र या राखी बांधने व्यक्ति का रक्तचाप सही बना रहता है और व्यक्ति का वात, पित्त, कफ संतुलित रहता है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

कहीं WhatsApp पर लीक न हो जाएं आपकी पर्सनल chats, तुरंत करें ये Setting

Voice of Panipat

हरियाणा सरकार ने अवैध कॉलोनियों को वैध करने का प्रस्ताव किया पास

Voice of Panipat

सोनाली के चप्‍पल कांड पर सीएम मनोहर लाल ने कही ये बात

Voice of Panipat