30.8 C
Panipat
July 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

ड्राई आई से है परेशान, तो बचाव के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- इन दिनों लोग अपना ज्यादातर समय स्क्रीन के सामने बिता रहे हैं.. ऐसे में लगातार स्क्रीन की वजह से आंखों में कई तरह की समस्याएं होने लगती है.. ड्राई आई सिंड्रोम इन्हीं समस्याओं में से एक है.. यह एक ऐसी स्थिति है, जिसमें आंखों में मौजूद टियर फिल्म प्रभावित होती है.. हमारी आंखों की सहत को सुरक्षित रखने में टियर फिल्म की तीन परतें इसे ढकती हैं.. हालांकि, टियर फिल्म में किसी भी परेशानी की वजह से जलन, खुजली, पानी आना या ब्लर विजन जैसी समस्याएं हो सकती हैं.. ऐसे में ड्राई आई सिंड्रोम से बचने के लिए आप इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं..

ह्यूमिडिफायर का उपयोग करें:- एक ह्यूमिडिफायर ड्राई कंडीशन्स में, खासतौर पर सर्दियों में या वातानुकूलित स्थानों में, हवा में नमी की आपूर्ति करता है, जिससे आपकी आंखों का ड्राईनेस से बचाव होता है..

अपनी स्क्रीन को सही स्थिति में रखें:- अगर आप कंप्यूटर या लैपटॉप आदि का इस्तेमाल करते हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि आपकी कंप्यूटर स्क्रीन आपकी आंखों से 20 इंच और आंखों के स्तर पर हो.. इससे आंखों का तनाव कम होता है और आराम से देखने में मदद मिलती है..

20-20-20 नियम का पालन करें:– कंप्यूटर या किसी अन्य डिजिटल डिवाइस का इस्तेमाल करते समय हर 20 मिनट में 20 फीट दूर किसी भी चीज को 20 सेकंड देखें.. इस प्रकार, आंखों का तनाव कम हो जाता है और ड्राईनेस नहीं होती..

हाइड्रेटेड रहना:- पूरे दिन पर्याप्त रूप से हाइड्रेटेड रहने से भी आपकी आंखें स्वस्थ रहती हैं और ड्राईनेस से बचने में मदद मिलती है..

हेल्दी डाइट फॉलो करें:- सेहतमंद रहने के लिए हेल्दी डाइट बेहद जरूरी है। आंखों के लिए खासतौर पर विटामिन ए से भरपूर फूड आइटम्स जैसे गाजर और शकरकंद खाने चाहिए.. इसके अलावा ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर फूड्स जैसे मछली आदि भी फायदेमंद हो साबित होगी.. ये पोषक तत्व ड्राई आई से बचने और आंखों के स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद कर सकते हैं…

नियमित रूप से पलकें झपकाएं:- आप जब भी किसी डिजिटल डिवाइस का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो बार-बार अपनी आंखें जरूर झपकाएं.. ऐसा करने से आंसू आंख की सतह पर फैल जाते हैं, जिससे नमी बनी रहती है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Haryana में सार्वजनिक होंगे बिना मान्यता वाले स्कूलों के नाम

Voice of Panipat

HARYANA मे आज से स्कूलो मे दाखिले शुरू, साथ मे दी जाएंगी किताबें भी, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat

दूसरे दिन GOLD के साथ हुई भारत की शुरुआत, जानें अब तक देश को कितने MEDALS मिले

Voice of Panipat