September 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

नया फोन खरीदने की कर रहे है तैयारी, तो ये खबर आपके लिए

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- OnePlus 7 अगस्त को भारत में वनप्लस ओपन एपेक्स एडिशन लॉन्च कर रहा है… OnePlus Open का स्पेशल एडिशन नए क्रिमसन शैडो कलर में पेश किया जाएगा.. कंपनी ने कहा कि एपेक्स एडिशन में कई नई चीजें मिलेंगी, जो इस फोन को खास बनाएंगी.. फोन के बारे में कई डिटेल कंपनी की साइट पर सामने आ चुकी हैं..

*AI and Innovative Security सुविधाओं से होगा लैस *

वनप्लस ने कहा कि नए फोन में बढ़ी हुई स्टोरेज, AI इमेज एडिटिंग सुविधाएं और इनोवेटिव सिक्योरिटी सुविधाएं मिलेंगी.. एपेक्स एडिशन के प्रोडक्ट पेज से पता चलता है कि फोन 3 साल के ओएस अपग्रेड के साथ पेश किया जाएगा, जबकि स्टैंडर्ड वनप्लस ओपन 4 साल के ओएस अपग्रेड वादे के साथ आता है.. वनप्लस 7 अगस्त को भारत में इसकी कीमत का खुलासा करेगा.. फोल्डिंग फोन 11 अगस्त को बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकता है..

*जानिए OnePlus 7 के डिजाइन के बारे में* 

OnePlus हैसलब्लैड 503C W 60 इयर्स विक्टर रेड एडिशन को सम्मान देने के लिए एपेक्स एडिशन जारी कर रहा है.. फोन में सामान्य हैसलब्लैड ट्यूनिंग और ट्रीट होंगे जो आपको नियमित वनप्लस ओपन के साथ भी मिल सकते हैं.. इसके अलावा, आपको एक नया डिजाइन मिलता है.. एपेक्स एडिशन में “प्रीमियम वेगन लेदर” फिनिश होगी.. यह क्रिमसन रेड कलर में है.. अलर्ट स्लाइडर पर डायमंड जैसा पैटर्न और ऑरेंज एक्सेंट है..

*OnePlus Open में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर*

Oneplus Open में आपको 7.82-इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है, जिसे 2,800nits की पीक ब्राइटनेस और 120Hz की रिफ्रेश रेट मिलती है.. इसमें आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसे 48MP का मुख्य सेंसर और 64MP टेलीफोटो सेंसर है.. इसके अलावा इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है , जिसे 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पुरानी रंजिश के चलते वकील पर की फायरिंग, युवक के खिलाफ केस दर्ज

Voice of Panipat

पंचायतों के बाद अब निकाय चुनावों में बीसी (A) को आरक्षण का दिया जाएगा लाभ

Voice of Panipat

PANIPAT:- शराब ठेकेदार से 4 लाख 48 हजार की लूट करने वाले 3 गिरफ्तार

Voice of Panipat