15.6 C
Panipat
November 22, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

नया फोन खरीदने की कर रहे है तैयारी, तो ये खबर आपके लिए

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- Xiaomi 14 को लेकर भारतीय ग्राहक लंबे समय से बेकरार है.. चीन नें लॉन्च होने के बाद आखिरकर यह फोन भारत में एंट्री करने जा रहा है.. मालूम हो कि शाओमी भारतीय ग्राहकों के लिए इस फोन को कल यानी 7 मार्च को लाने जा रहा है.. फोन की लॉन्चिंग से पहले ही फोन की कीमत को लेकर जानकारियां सामने आ रही हैं.. माना जा रहा है की शाओमी का नया फोन 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ लाया जा सकता है.. इतना ही नहीं, कीमत को लेकर उम्मीद की जा रही है कि शाओमी फोन 74,999 की एमआरपी, जिसे कि फोन के बॉक्स पर दर्ज किया जाता है, के साथ आ सकता है..

*किन खूबियों के साथ आ रहा है फॉन*

Xiaomi 14 चीन में लॉन्च हो चुका है.. ऐसे में कंपनी का इंडियन वेरिएंट चीनी वेरिएंट जैसी खूबियों से लैस हो सकता है.. हालांकि, चिपसेट को चार्जिंग स्पीड को लेकर कंपनी जानकारियां कंफर्म कर चुकी है…

बैटरी:- फोन में 4610mAh बैटरी की सुविधा मिल सकती है.. फोन 50w वायरलेस चार्जिंग और 90w हाइपर चार्ज फीचर के साथ एंट्री लेने जा रहा है..

डिस्प्ले:- फोन 6.36 इंच की पंच-होल Oled डिस्प्ले और 120hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है..

प्रोसेसर:- फोन को Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ लाया जा रहा है.. कंपनी ने चिपसेट डिटेल कंफर्म की  है..

कैमरा:- फोन 50MP+ 50MP+ 64MP कैमरा और 32MP सेल्फी शूटर के साथ लाया जा सकता है..

ओएस:- शाओमी का यह फोन Hyper OS के साथ लाया जा रहा है..

*कितने रुपये में खरीद सकेगे फॉन*

Xiaomi 14 को संभावना जताई जा रही है कि फोन ग्राहकों के लिए ऑनलाइन खरीदारी में 65,000 रुपये पर लाया जा सकता है.. फोन की कीमत के अलावा, फोन के संभावित फीचर्स को लेकर भी कई जानकारियां सामने आ रही हैं..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में बुजुर्गों को आज से मिलेगी इतनी पेंशन

Voice of Panipat

HARYANA के 2 अफसर करेंगे मणिपुर हिंसा की जांच

Voice of Panipat

दहेज हत्या मामले मे आरोपित पति गिरफतार

Voice of Panipat