वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- वीरेंद्र कुमार दहिया जिले में पराली ना जलने देने के प्रति बेहद गंभीर हैं.. उपायुक्त (DC) ने पराली प्रबंधन को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जिला सचिवालय में बैठक कर इस विषय में गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिये..
DC ने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग को निर्देश दिये कि किसानों के लिए समय पर बेलर उपलब्ध कराये जाएं ताकि पराली प्रबंधन में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना आए.. उपायुक्त ने कहा कि पराली के लिए आईओसीएल में जगह निर्धारित की जा चुकी है जहां पराली को रखे जाने की पूरी व्यवस्था है.. उपायुक्त(DC) ने पराली के सीजन में किसी भी तहसीलदार व खण्ड विकास पंचायत अधिकारी को छुट्टी पर ना जाने के निर्देश दिये.. उपायुक्त (DC) ने तहसीलदार व खण्ड एवं विकास पंचायत अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे यह सुनिश्चित करें कि जहां-जहां किसान धान की कटाई कर रहे हैं उन स्थानों पर निगरानी बरते व ग्राम सचिवों व पटवारियों को निर्देश दें कि किसानों को पराली ना जलने के लिए जागरूक करें। वाहट्सप ग्रुप बना कर सूचना का आदान प्रदान करते रहें ताकि पराली जलाने की कोई घटना ना हो। उपायुक्त(DC) डॉ. दहिया ने बताया कि संभावित क्षेत्र में पैनी नजऱ रखकर ही पराली प्रबंधन में अपना योगदान दे सकते हैं। उपायुक्त ने बताया कि जिले में 40 बेलर हैं जिसके जरिए पराली प्रबंधन किया जा सकता हैं। प्रशासन जरूरत पडऩे पर और भी बेलर उपलब्ध कराएगा ताकि पराली से होने वाले पर्यावरण नुकसान को कम किया जा सके।
उपायुक्त(DC) ने बताया कि पराली प्रबंधन को लेकर सभी ग्राम सचिवों व पटवारियों को सख्त हिदयत दी गई है कि वे क्षेत्र में अपनी ड्यूटी निष्ठïापूर्वक करें ताकि किसी भी प्रकार की पराली से जुड़ी समस्या से निपटा जा सके। उपायुक्त(DC) ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गांव-गांव जाकर कृषि से संबंधित सरकार की योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करें।
उपायुक्त(DC) ने कहा कि जिले में धारा 144 लागू की जा चुकी है इसके तहत जो किसान पराली जलाते हैं उन पर सख्त कार्यवाही होगी। जुर्माना लगाने के अलावा उनके विरुद्ध एफआईआर भी दर्ज की जाएगी। उपायुक्त(DC) ने कहा कि जो आढ़ती समय पर खरीद का ब्यौरा नहीं देते उनके लाईसैंस 7 दिन तक रद्द किए जाएंगे। उपायुक्त (DC) ने तहसीलदारों व खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारियों को वाहट्सप ग्रुप बनाकर एक रणनीति के तहत कार्य करने के निर्देश दिए। उपायुक्त(DC) ने कहा कि कृषि विभाग खास तौर पर उन खण्डों में नजर रख रहा है जहां पर पराली जलाने की घटनाओं की आशंका है।
उपायुक्त(DC) ने कहा कि खण्ड एवं विकास पंचायत अधिकारी रोजाना ग्राम सचिवों की बैठक दिन भर की स्थिति का ब्यौरा लें। उपायुक्त ने सभी पटवारियों व ग्राम सचिवों को फील्ड में रहने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर जिला परिषद् के कार्यकारी अधिकारी विवेक चौधरी, एसडीएम मनदीप सिंह, एसडीएम समालखा अमित कुमार, सीटीएम राजेश सोनी, जिला कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक आदित्य डबास, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी सुमित चौधरी के अलावा विभिन्न खण्डों के तहसीलदार, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी आदि मौजूद रहे।
TEAM VOICE OF PANIPAT