September 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

जनता के फैसले के बाद ही कुर्सी पर बैठूंगा, केजरीवाल ने किया CM पद से इस्तीफे का ऐलान

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या ):- दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है.. उन्होंने कहा है कि वे 2 दिन में मुख्यमंत्री पंद से इस्तीफा दे देंगे..  इससी के साथ उन्होंने दिल्ली में जल्द चुनाव करने कि मांग की है.. उन्होंने कहा कि मैंने देश के सविंधान और गणतंत्र को बचाने के लिए इस्तीफा नहीं दिया था.. लेकिन अब दो दिन में इस्तीफा दे दूंगा.. केजरीवाल ने ये भी कहां मैं जब तक कुर्सी पर नहीं बैठूंगा.. जब तक जनता अपना फैसला नहीं सुना देती.. केजरीवाल ये बात आम आदमी पार्टी के दफ्तर में बोल रहे थे.. उन्होंने कहा- भाजपा ने मुझ पर बेईमानी, भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं, अब जनता की अदालत में मेरी ईमानदारी का फैसला होगा.. दो-तीन दिन में विधायकों की बैठक में नया CM चुना जाएगा.. चुनाव तक मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा.. केजरीवाल ने कहां की मनीष सिसोदिया पर भी आरोप है.. जो मुझ पर हैं.. उनका भी यही सोचना है कि वे भी पंद पर नहीं रहेंगे.. चुनाव जीतने के बाद ही पंद संभालेंगे..

*केजीवाल के इस्तीफे के मायने 2 बातें*

 CM की पावर नहीं:- दिल्ली शराब नीति केस में अरविंद केजरीवाल 177 दिन बाद जेल से जमानत पर बाहर आए.. सुप्रीम कोर्ट ने शर्त रखी की वो CM ऑफिल नहीं जाएंगे.. और ना ही किसी फाइल पर साइन करेंगे.. यानी जेल से बाहर आने और मुख्यमंत्री रहते हुए भी उनके पास पावर नहीं रहा.. सरकार कैबिनेट भरोसे चलेगी..

5 महीने का कार्यकाल बचा: दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल फरवरी 2025 में खत्म हो रहा है.. यानी सरकार के पास सिर्फ 5 महीने ही बचे हैं.. इसी दौरान चुनाव भी होंगे.. इस दौरान सरकारें लोकलुभावन फैसले लेती हैं.. कोर्ट के फैसले से केजरीवाल शर्तों में बंधे.. जेल से छूटने के बाद केजरीवाल के साथ सिंपथी है.. दो-तीन महीने पहले चुनाव की मांग कर केजरीवाल इस सिंपथी को भुनाना चाहेंगे..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

80-सी के तहत मिलने वाली है टैक्स पर ज्यादा छूट

Voice of Panipat

हरियाणा समेत किन राज्यों में घट रहा है वन घनत्व, देखिए खबर..

Voice of Panipat

वरिष्ठ पत्रकार संजय द्विवेदी का हुआ निधन

Voice of Panipat