April 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

कैसे Transfer कर सकते हैं Home Loan, किन बातों का रखना चाहिए ध्यान?

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- होम लोन लेते वक्त ज्यातर यह देखते है कि किस बैंक से उन्हें जल्दी और आसानी से कर्ज मिल सकता है.. ऐसे में कम कई बार उन बैंकों से होम लोन लेते है.. जिनकी ब्याज दर कुछ अनय बैंकों के मुकाबले अधिक होती है.. या हमें कर्ज लेने के बाद पता चलता है.. कि किसी अन्य बैंक की ब्याज दर कम है.. अगर आपके भी होम लोन का इंटरेस्ट रेट अधिक है, तो आप कर्ज को दूसरे बैंक में ट्रांसफर करने के बारे में विचार कर सकते हैं.. इससे आपको कम ब्याज दर का लाभ मिल सकता है.. हालांकि, होम लोन ट्रांसफर करने से पहले कुछ बातों पर ध्यान देना बेहद जरूरी है..

*ट्रांसफर चार्ज कर दे ध्यान*

होम लोन नए वित्तीय संस्थान में ट्रांसफर करते वक्त अतिरिक्त चार्ज पर ध्यान देना भी जरूरी है.. इस प्रक्रिया में प्रोसेसिंग फीस, एप्लीकेशन चार्ज, एडमिनिस्ट्रेशन फीस और रिव्यू फीस जैसे चार्ज लग सकते हैं.. यह मौजूदा बैंक और नए वित्तीय संस्थान दोनों पर लागू होता है.. होम लोन ट्रांसफर करना तभी फायदेमंद रहेगा, जब आपको नए वित्तीय संस्थान का टोटल मौजूदा बैंक की ब्याज राशि से कम होग..

*मौजूद बैंक से करे बात*

होम लोन ट्रांसफर करना आखिरी उपाय होना चाहिए.. आपको पहले अपने मौजूदा बैंक या फिर वित्तीय संस्थान से बात करना चाहिए कि वे ब्याज दरों में कुछ रियायत दें.. अगर आपकी क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी है और आप अपनी किस्तों को समय पर चुका रहे हैं, तो हो सकता है कि मौजूदा वित्तीय संस्थान ही आपको रियायत दे दे..

*नियम- शर्तों पर ध्यान*

होम लोन का आवेदन देते समय ज्यादातर नियम और शर्तों पर सबसे ज्यादा गौर करने की जरूरत रहती है.. इससे भविष्य में आपको परेशानी होती है.. साथ ही, अगर आप लोन अवधि पूरी करने के करीब हैं या आपने प्रॉपर्टी बेचने की योजना बना रखी है, तो अमूमन लोन ट्रांसफर करने से बचना चाहिए..

*कैसे ट्रांसफर कर सकते है होम लोन*

  • सबसे पहले अलग-अलग वित्तीय संस्थानों की ब्याज दरों और शर्तों की तुलना करें..
  • नए लोन के लिए अपनी योग्यता जांचें और आवेदन करें..
  • आय प्रमाण, पता प्रमाण, पहचान प्रमाण जैसे जरूरी दस्तावेज जमा करें..
  • पुराने लोन को बंद करने के लिए आवेदन करें और नए लोन की शुरुआत करें..
  • नए लोन की निगरानी करें और आवश्यकता होने पर समायोजन करें..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

अमेरिकी नियामक एफडीए ने कोवैक्सीन के आपातकालीन उपयोग की अनुमति को खारिज किया

Voice of Panipat

PANIPAT:- Train में सफर कर रहे है तो अपनी जेब का रखे ध्यान,यात्री की काट ली जेब 

Voice of Panipat

सोने में निवेशक जमकर लगा रहे हैं दांव, Gold ETF में 16 महीने बाद आया सबसे ज्यादा निवेश

Voice of Panipat