September 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatWEATHER

पानीपत में शुरू हुई तेज बरसात, क्या है आपके इलाके का हाल COMMENT में जरुर बताएं

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्य):- हरियाणा में दो दिन बाद फिर से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने 22 सितंबर से बारिश के आसार जताए हैं.. विभाग ने सूबे के 10 जिलों में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है.. इन जिलों में गरज-चमक के साथ 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.. 24 घंटे के दौरान हरियाणा के 5 जिलों में बारिश हुई.. सबसे ज्यादा बारिश रेवाड़ी में 6.5 MM, महेंद्रगढ़ 5.5, कुरुक्षेत्र में 1.0 और अंबाला में 0.1 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई..

मौसम विभाग ने 22 सितंबर से अलर्ट जारी किया है, यह 23 सितंबर को भी जारी रहेगा। 22 को उत्तर हरियाणा के पंचकूला, अंबाला, यमुनागर, कुरुक्षेत्र, कैथल और करनाल में दक्षिण और दक्षिण पूर्व के सिरसा, फतेहाबाद, हिसार और जींद में यलो अलर्ट है.. वहीं 23 को 17 जिलों में मौसम विभाग ने बारिश के आसार जताए हैं..मौसम पूर्वानुमान के अनुसार हरियाणा में सितंबर का पहला सप्ताह बारिश की गतिविधियों के लिहाज से सूखा रहा.. मौसम विज्ञान केंद्र की साप्ताहिक रिपोर्ट के अनुसार सितंबर की अवधि में राज्य के बारिश के स्तर में भारी कमी दर्ज की गई। सितंबर में अब तक 48% कम बारिश रिकॉर्ड की गई है.. पूरे राज्य में न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर चल रहा है। जबकि अधिकतम तापमान सामान्य श्रेणी में आंका गया है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

कर्ज चुकाने पर भी लेनदार आए दिए कर रहे थे परेशान, खाया जहर

Voice of Panipat

HARYANA के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Voice of Panipat

धनतेरस पर मां लक्ष्मी- गणेश की मूर्ती लाते समय, इन बातों का रखे विशेष ध्यान

Voice of Panipat