वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के चुनावों पर रोक लगाने के बाद सोमवार को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट मामले की सुनवाई करेगा। कोर्ट ने चुनाव से एक दिन पहले 11 अगस्त को चुनावों पर 28 अगस्त तक रोक लगाई थी.. हरियाणा की 2 रेसलिंग फेडरेशन के विवाद पर हाईकोर्ट ने यह आदेश दिया था..
यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) भी 4 दिन पहले भारतीय कुश्ती संघ (WFI) की सदस्यता रद्द कर चुकी है।..UWW ने 30 मई को भारतीय कुश्ती संघ को पत्र लिखा था.. इसमें कहा गया था कि अगले 45 दिन यानी 15 जुलाई तक भारतीय कुश्ती संघ का चुनाव नहीं किया गया तो सदस्यता सस्पेंड कर दी जाएगी..
आदेशों की पालना न होने के चलते ऐसा कदम उठाया गया है.. अब संघ की सदस्यता जाने के बाद भारतीयों पहलवानों के लिए यह बड़ा झटका है.. इस फैसले के बाद भारतीय पहलवान अब 16 से 22 सितंबर के बीच सर्बिया में होने वाली पुरुषों की वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में भारतीय झंडे के तले नहीं खेल पाएंगे। भारतीय पहलवानों को इस ओलिंपिक-क्वालिफाइंग चैंपियनशिप में UWW के बैनर तले ही खेलना होगा.. इन्हें ‘ऑथोराइज्ड न्यूट्रल एथलीट’ (ANA) की कैटेगरी में गिना जाएगा..
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में 11 अगस्त को हरियाणा रेसलिंग एसोसिएशन की याचिका पर सुनवाई हुई थी.. याचिकाकर्ता एसोसिएशन का आरोप है कि इस चुनाव में उनकी बजाय एक अन्य एसोसिएशन को भाग लेने की इजाजत दी गई है, जबकि वे राज्य ओलंपिक एसोसिएशन से एफिलिएटेड हैं.. वहीं, दूसरी एसोसिएशन का कहना है कि वह रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया से एफिलिएटेड हैं, जबकि याचिकाकर्ता एसोसिएशन नहीं है.. काफी देर तक चली बहस के बाद हाईकोर्ट ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के चुनाव पर अगले आदेश तक रोक लगाई थी..
भारतीय कुश्ती संघ के 15 पदों के लिए 30 प्रत्याशियों ने दावा ठोका है.. कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह ने अध्यक्ष पद पर नामांकन किया है.. उनकी उम्मीदवारी के खिलाफ पहलवान खिलाड़ियों ने आपत्ति जताई थी.. इसे मुद्दे को लेकर उन्होंने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से भी शिकायत की थी.. पहलवान अध्यक्ष पद के लिए महिला उम्मीदवार अनीता श्योराण का सपोर्ट कर रहे हैं.. अनीता राष्ट्रमंडल खेलों की पूर्व गोल्ड मेडलिस्ट और यौन उत्पीड़न के मामले में फंसे बृजभूषण के खिलाफ गवाह भी हैं..
TEAM VOICE OF PANIPAT