20.1 C
Panipat
November 20, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

हरियाणवी गायक राजू पंजाबी ने ली आज आखरी सांस

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी का मंगलवार रात को निधन हो गया है.. वे करीब 40 वर्ष के थे। वह पिछले 10 दिन से हिसार के एक निजी अस्पताल में दाखिल थे.. उन्हें काला पीलिया था। जिस कारण लीवर और फेफड़ों में संक्रमण हो गया था। तबीयत बिगड़ने के कारण वे वेंटीलेटर पर थे..

आज प्रत्येक युवा राजू के नए वीडियो गाने का youtube और इन्टरनेट पर बेसब्री से इन्तजार करते हैं, इसके पीछे राजू की मेहनत और हरियाणा के लोगों का प्यार जुड़ा हैं.. राजू ने पुराणी परिपाटी और सोच को बदला हैं, उनके गाने बिलकुल नए और बेहतरीन कांसेप्ट पर अच्छी क्वालिटी के हैं.. जो आज के युवाओं की पहली पसंद हैं| राजू पंजाबी अपने फैन्स की जिज्ञासा को जानने में समर्थ रहे हैं कि लोग क्या देखना पसंद करते हैं.. राजू पंजाबी सोंग्स में हरियाणवी के साथ-साथ पंजाबी का अच्छा पूट हैं, जो उन्हें एक नईं पहचान दिलाते हैं राजू  संभवतया अपनी पहचान के लिए पंजाबी नाम अपने पीछे जोड़ते हैं..

राजू पंजाबी का इलाज हिसार में चल रहा था.. इलाज के दौरान वे ठीक होकर घर चले गए थे, लेकिन उनकी तबीयत फिर से खराब हो गई। इसके बाद उन्हें दोबारा अस्पताल में दाखिल करवाया गया.. राजू पंजाबी शादीशुदा है। उनकी 3 बेटियां हैं..

राजू पंजाबी का अंतिम गाना 12 अगस्त को रिलीज हुआ। हालांकि इस दौरान वह अस्पताल में ही एडमिट थे। अंतिम गाने के बोल, आपसे मिलके यारा हमको अच्छा लगा था। इस गाने को तैयार करने में 2 साल का समय लगा..

वह हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में जाना पहचाना चेहरा थे.. उनके गाने सॉलिड बॉडी, सैंडल, तू चीज लाजवाब, देसी-देसी जैसे चर्चित गाने हैं। सपना चौधरी के साथ उनकी जोड़ी काफी मशहूर थी.. उन्होंने हरियाणा में म्यूजिक इंडस्ट्री को एक नई पहचान दी। हरियाणवी गानों को नई दिशा दी..

उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव रावतसर खेड़ा में किया जाएगा.. वह मौजूदा समय में हिसार के आजादनगर में रहते थे। उनकी मौत की सूचना मिलते ही उनके रिश्तेदार और प्रशंसक हिसार पहुंचना शुरू हो गए हैं.. हरियाणवी इंडस्ट्री के बड़े कलाकार भी उनके देहांत पर हिसार पहुंचे और इस दुख की घड़ी में शरीक हो रहे हैं.. उनके शव को अस्पताल से उनके आवास ले जाया जा रहा है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

बेकाबू होता कोरोना, हरियाणा में 3 मरीजों ने तोड़ा दम

Voice of Panipat

पानीपत में ज्वेलर्स की दुकान में चोरी करने वाले गिरफ्तार

Voice of Panipat

बसपा-जजपा गठबंधन टूटने पर बराला का तंज- जो परिवार में इकट्ठा नहीं रह पाए, गठबंधन में कैसे रहेंगे

Voice of Panipat