April 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

हरियाणा के नए मंत्री असीम गोयल की लगातार बढ़ रही है मुश्किलें

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के परिवहन मंत्री असीम गोयल इन दिनों विवादों में हैं.. पंजाब के लुधियाना में महिला थाने में दर्ज FIR में नाम आने के बाद अब उन पर अंचार सहिता संहिता का उल्लघन का आरोप लगा है.. उन्होंने अंबाला में बिना परमिशन के रोड ब्लॉक कर डिनर आयोजित किया.. इसमें कई लोग पहुंचे.. चुनाव आयोग ने इस पर संज्ञान लेते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया.. नोटिस में कहा गया है कि उन्हें घर में डिनर की मंजूरी दी गई थी.. नोटिस का उन्हें 72 घंटे के भीतर जवाब देना होगा..

चुनाव आयोग के द्वारा असीम गोयल को भेजे गए नोटिस में लिखा गया है कि 4 अप्रैल को उन्हें आवास पर डिनर आयोजित करने की अनुमति दी गई थी.. यह अनुमति आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों के अधीन प्रदान की गई थी.. वीडियो सर्विलांस और फ्लाइंग स्क्वायड टीम की रिपोर्ट के आधार पर यह संज्ञान में आया है कि डिनर की व्यवस्था निजी आवास के बजाय पुरानी दिल्ली रोड पर 100 मीटर सड़क ब्लॉक कर बिना किसी अनुमति के की गई.. अब आयोग ने अगले 72 घंटों के भीतर यानी 8 अप्रैल 2024 तक कारण बताने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है..

*पंजाब में दर्ज FIR में मंत्री का नाम*

वहीं इससे पहले परिवहन मंत्री असीम गोयल का नाम पंजाब के लुधियाना में दर्ज हुई FIR में शामिल हुआ है.. यह केस मंत्री असीम गोयल के पार्टनर अरविंद गोयल और उसके परिवार के सदस्यों पर हुआ है.. जिसमें असीम के साथ उनकी पत्नी पर भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं.. हालांकि पुलिस ने विवाहिता की शिकायत की जांच में मंत्री और उनकी पत्नी को सीधा कसूरवार नहीं ठहराया है.. इसलिए FIR में उन्हें नामजद नहीं किया गया है.. लुधियाना के महिला थाने में IPC की धारा 406, 498-A, 377, 354 और 120B के तहत यह केस दर्ज हुआ है.. पंजाब पुलिस के मुताबिक इस मामले में मंत्री से पूछताछ की जा सकती है। मंत्री पर रौब जमाने के साथ और भी संगीन आरोप लगे हैं..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में पहली बार ट्रक ड्राइवर पर मामला हुआ दर्ज

Voice of Panipat

कार सवार युवक को 4 पेटी बीयर व 3 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब सहित किया काबू

Voice of Panipat

अब पैसे निकालते समय रखें इन बातो का ध्यान, SBI ने किया ये बड़ा बदलाव

Voice of Panipat