29.6 C
Panipat
October 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsIndia NewsPanipatPANIPAT NEWS

हरियाणा का पहला एयर शो शुरू, 9 विमानों ने दिखाए करतब

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा के हिसार में आज महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट पर भारतीय वायुसेना की प्रसिद्ध सूर्य किरण एयरोबेटिक टीम रोमांचक एयर शो पेश कर रही है… इस एयर शो का उद्देश्य युवाओं को प्रेरित करना है ताकि वे आने वाले समय में भारतीय वायुसेना और पायलट बनने का सपना देख सकें…

13 पायलटों वाली टुकड़ी अपने विमान के साथ तीन घंटे तक हैरतअंगेज करतब दिखाएगी… सिरसा और अंबाला एयरफोर्स स्टेशन से ये विमान उड़ान भरते हुए करतब दिखाएंगे। आकाश में कभी सभी विमान एक साथ फॉर्मेशन बनाएंगे, तो कभी अलग-अलग टीमों में बंटकर एयरोबेटिक शो करेंगे… इन करतबों के दौरान विमान 150 किमी प्रति घंटे से लेकर 650 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरेंगे…

वहीं हरियाणा के सीएम नायब सैनी भी इस एयर शो में मौजूद है… रिहर्सल के दौरान 9 जहाज एक साथ करतब दिखाएंगे… प्रशासन की ओर से पार्किंग व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा और सुरक्षा के लिए अलग-अलग टीमें नियुक्त की गई हैं…हरियाणा के पहले एयर शो को देखने हजारों की संख्या में लोगों के पहुंचे है…

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA:- CM सैनी का ऐलान, किडनी और लिवर ट्रांसप्लांट के लिए मिलेंगे 3 लाख रुपए

Voice of Panipat

PANIPAT:- हिट एंड रन योजना पर कार्य न करने वाले अस्पताल संचालकों के होगे लाइसेंस रद्द !

Voice of Panipat

सवा साल पहले जहर पिलाकर की थी सगे भाईयों की हत्या, पूछताछ के दौरान हुआ खुलासा

Voice of Panipat