20.1 C
Panipat
November 20, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

हरियाणा की बेटी मानसी लाठर ने वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा के जींद के जुलाना क्षेत्र के लजवाना कलां गांव की लाडली मानसी लाठर ने जॉईन के ओमन में चल रही आंडर 17 वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल मैच जीत लिया.. मानसी ने देश के लिए गोल्ड मेडल जीता है.. उन्होंने प्रतिद्वंदी खिलाड़ी पर एकतरफा जीत हासिल की है.. इससे गांव में खुशी का माहौल बना हुआ है.. मानसी लाठर ने इससे पीछे एशियन चैंपियनशिप में अंडर 17 में गोल्ड मेडल जीता था.

 मानसी लाठर के ताऊ सतीश पहलवान ने बताया की मानसी लाठर बचपन से ही खेलों के प्रति जागरूक रही है मानसी लाठर के परिवार के तीन कुश्ती के कोच है.. मानसी के पिता जयभगवान लाठर साईं के कोच हैं और 20 बार इंडिया पुलिस के मेडलिस्ट रहे हैं और अनेकों बार के अंतरराष्ट्रीय पहलवान रहे हैं.. स्वेच्छा से सीआरपीएफ से एएएसपी के पद से सेवानिवृति ली थी.. बच्चों के भविष्य को देखते हुए उन्होंने साई के रुप में कार्य कर रहे है.. मानसी लाठर के परिवार ने चार राष्ट्रीय तीन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी देश को दिए है.. वहीं मानसी लाठर की मां सीमा लाठर भी कोच है.. 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपित काबू

Voice of Panipat

5साल तक मुफ्त राशन- 70 साल से ऊपर के हर बुजुर्ग को आयुष्मान कार्ड….BJP के संकल्प पत्र की बड़ी बात

Voice of Panipat

सुप्रीम कोर्ट का आदेश,1563 छात्रों को दूबारा देना होगा NEET का एग्जाम

Voice of Panipat