20.1 C
Panipat
November 20, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

अमेरिका में चली गई थी हरियाणा के युवक की जान, 40 लाख कर्ज लेकर परिवार ने मगवाया शव

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के करानाल से दुखद मामला सामने आया है… करनाल के रहने वाले संजय की 16 दिन पहले अमेरिकामें हार्ट अटैक से मौत हो गई थी.. आज एंबुलेंस के जरिए संजय के शव को घर लाया गया.. जहां पर संजय के शव को देखकर परिवार सहिंत पूरें गांव की आखें नम हो गई थी.. संजय के बड़े बेटे ने अपने छोटे भाई के साथ मिलकर पिता की चिता को मुखाग्नि दी..

बता दे परिवार ने करीब डेढ साल पहले 30 लाख संजय को विदेश भेजा था.. अब मां ने 40 लाख कर्ज लेकर उसके शव को भारत मंगाया है.. संजय के परिवार के लोगों ने शव भारत मंगाने के लिए हरियाणा के CM मनोहर लाल से भी गुहार लगाई थी, लेकिन सरकार द्वारा कोई मदद नहीं की गई.. इसके बाद परिवार ने डेड बॉडी मंगाने के लिए कर्ज लिया..

मृतक के भाई सोनू ने बताया कि सजय 2022 अगस्त के महिन में ही अमेरीका चला गया था.. डोकी के रास्ते उसे वहां पहुंचने में करीब 8 से 9 महीने का समय लगा.. इस दौरान बॉर्डर से करीब 2-3 बार वापस आ चुका था.. इसके बाद किसी तरह से वह अमेरिका में दाखिल हो गया.. उसके बाद अमेरिका में उसे डेढ़ से दो महीने तक काम ही नहीं मिला.. बाद में उसे काम मिला और स्टोर पर काम करने लगा। उसे उम्मीद थी कि उसका कर्ज भी उतर जाएगा और घर के हालात भी सुधर जाएंगे लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। उसे पहले भी हार्ट अटैक आया था। तब उसे साथियों ने अस्पताल में भर्ती करवाया। वह ठीक तो हो गया था, लेकिन उसके बाद से ही वह बीमार रहने लगा था। ढंग से काम भी नहीं कर पा रहा था।

सोनू ने बताया कि 10 जनवरी को संजय को फिर अटैक आया। चचेरे भाई रजनीश व अन्य साथियों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। 10 जनवरी की रात को उसने मां, पत्नी और बच्चों से फोन पर बात की थी। उसने कहा था कि वह बिल्कुल ठीक है और जल्दी ठीक हो जाऊंगा। उसके 6 घंटे बाद शुक्रवार 11 जनवरी अलसुबह उसकी मौत हो गई।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

खबर को करे Share, चारधाम यात्रा पर अब कोई बंदिश नहीं, हाईकोर्ट ने रोक हटाई

Voice of Panipat

चुलकाना स्थित श्री श्याम बाबा मंदिर के दानपात्र से चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, आरोपी निकला गार्ड

Voice of Panipat

हरियाणा में टैक्सी ड्राइवर का बेटा बना IPS अफसर

Voice of Panipat