October 18, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeIndia CrimesLatest NewsPanipatPanipat CrimePANIPAT NEWS

HARYANA:- काफी दिन से बीमार चल रही थी महिला, खा ली गलत दवा, हो गई…

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत के निजी अस्पताल में उपचाराधीन करनाल की महिला की मौत हो गई.. दरअसल महिला की अचानक घर पर तबीयत बिगड़ गई थी.. उसने गलती से गलत दवाई का सेवन कर लिया.. जिससे महिला के शरीर में एलर्जी हो गई.. हालात ज्यादा बिगड़ने पर महिला परिजन को देवी मंदिर के एक निजी अस्पताल ले गए.. जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.. महिला के परिजनों के बयानों के आधार पर पुलिस ने इत्फ़ाकिया कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया…

 *फूड प्वाइजनिंग होने पर खाई दूसरी दवाई*

पुलिस को दी शिकायत में मनोज कुमार ने बताया कि उसकी मामी सुमन करनाल की रहने वाली थी.. वह 41 साल की थी.. काफी समय से बीमार चल रही थी.. उसका हर हफ्ते खून फिल्टर होता था.. इसी बीच उसे फूड प्वाइजनिंग हो गई.. जिससे हालत और बिगड़ गई.. उसने 21 मार्च की दोपहर को तबीयत ज्यादा बिगड़ते देख घर पर रखी एक गोली खा ली.. इससे हालत अचानक बिगड़ गई। आनन-फानन में उसे करनाल के एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.. सुमन पांच बच्चों की मां थी जिसमें 3 बेटियां और 2 बेटे हैं.. 2 बच्चों की शादी हो चुकी है.. उसका पति पवन, दिहाड़ी-मजदूरी करता है.. 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के चुनाव,21 पदों के लिए 32 उम्मीदवार मैदान में

Voice of Panipat

किसान के घर पर चोरों ने किया हाथ साफ, सोना-चांदी समेत किए 10 हजार रूपए चोरी.

Voice of Panipat

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया आदि कैलाश के दर्शन, ऐसा करने वाले बने पहले PM

Voice of Panipat