26.7 C
Panipat
September 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeHaryana NewsIndia CrimesLatest News

HARYANA:-संदिग्ध हालत मे महिला लापता, दोपहर को निकली काम पर लेकिन घर नही पहुंची

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा में करनाल के एक गांव से महिला संदिग्ध हालात में लातपता हो गई.. महिला सेलर में काम करने के लिए गई थी.. लेकिन वापस नहीं लौटी.. पति की शिकायत पर तरवाड़ी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है..

तरवाड़ी थाना पुलिस को दि शिकायत में पति ने बताया कि वह मूल रुप से हरियाणा के रहने वाले है… उसकी पत्नी सेलर में काम करती है.. 13 मार्च की सुबह सेलर में गई थी.. छुट्टी के बाद वह टाइम से घर लौट आती थी.. लेकिन उस दिन वह नहीं लौटी.. आस पास पड़ोस में भी पता किया गया लेकिन कुछ नहीं पता चला.. पति सेलर में भी पूछताछ के लिए भी गया.. जहां उसे पता चला की उसकी पत्नी तो दोपहर को ही सेलर से चली गई थी.. शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने आसपास और रिश्तेदारी में भी पता किया है लेकिन सुराग नहीं लगा… पति की शिकायत पर तरवाड़ी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

बिना Bank जाए भी Atal Pension, PMJJBY और PMSBY में कर सकते हैं ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन, पढ़िए पूरी डिटेल

Voice of Panipat

PANIPAT में हुआ बड़ा हादसा, 2 लोगों को ट्राले ने कुचला, मौके पर हुई मौत

Voice of Panipat

हरियाणा में सस्ती हो सकती है शराब, जानिए वजह

Voice of Panipat