17.5 C
Panipat
November 21, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

साइक्लोथॉन रैली में HARYANA बनाएगा विश्व रिकॉर्ड

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- आजादी के अमृत महोत्सव काल में उदय हरियाणा अभियान के तहत दानवीर कर्ण की नगरी करनाल से साइक्लोथॉन रैली में हजारों युवाओं की भागीदारी से ड्रग फ्री हरियाणा का शानदार आगाज हुआ। CM मनोहर लाल ने साइक्लोथॉन रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। मध्य प्रदेश द्वारा साइकिल रैली में करीब 37 हजार प्रतिभागियों के साथ रिकॉर्ड बनाया गया है। हरियाणा 3 लाख युवाओं की भागीदारी के साथ मध्य प्रदेश के इस रिकॉर्ड को तोड़कर साइक्लोथॉन रैली में विश्व रिकॉर्ड बनाने जा रहा है। 

CM मनोहर लाल शुक्रवार को साइक्लोथॉन रैली को हरी झंडी दिखाने से पूर्व भारी संख्या में पहुंचे युवाओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि करनाल में हर मंगलवार कार-फ्री डे रहेगा। सभी सरकारी अधिकारी साइकिल से ही यात्रा करेंगे। CM ने कहा कि मैं स्वयं भी अगर करनाल आऊंगा तो मंगलवार को साइकिल से ही यात्रा करूंगा  उन्होंने कहा कि दानवीर कर्ण की नगरी करनाल से नशे के खिलाफ एक बहुत बड़ी मुहिम की शुरूआत की जा रही है, जोकि प्रदेश के जिलों से होते हुए 25 सितम्बर को सायं के समय करनाल में ही युवाओं की एक बहुत बड़ी रैली के साथ समाप्त होगी। ड्रग फ्री हरियाणा अभियान के तहत निकाली जा रही साइक्लोथॉन रैली के संदेश की गूंज देश के कोने-कोने तक जाएगी और युवा पीढ़ी का जीवन सुरक्षित रहेगा।

उन्होंने कहा कि साइक्लोथॉन रैली भी एक योगा है। इससे शरीर का संतुलन बनता है और शारीरिक विकास होता है। साइक्लोथॉन रैली में भाग लेने वाले युवाओं का मुख्यमंत्री ने उत्साहवर्धन किया और कहा कि इस रैली में जहां लड़के भाग ले रहे हैं, वहीं बेटियां भी पीछे नहीं हैं। इतना ही नहीं रक्षा बंधन के मौके पर ग्रामीण चौकीदारों के वेतन में बढ़़ोतरी की जाने की खुशी में साइक्लोथॉन रैली में ग्रामीण चौकीदारों ने भी बड़े उत्साह के साथ भाग लिया है।

*युवा अपनी ऊर्जा को समाज व देशहित में प्रयोग करें*

CM ने कहा कि युवा वायु की तरह होते हैं और वायु का उल्टा शब्द युवा ही होता है। युवा शक्ति जो ठान लेती है, उसे हर संभव पूरा करने का माद्दा रखती है। युवा गति है, युवा प्रगति है, युवा उत्साह है, युवा जोश है, युवाओं को जोश के साथ-साथ होश को बनाए रखना है और युवा अपनी ऊर्जा को समाज व देशहित में प्रयोग करें। इससे समाज व देश को एक नई दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्य पंजाब में नशे की लत युवाओं में बुरी तरह फैली हुई है। पड़ोसी प्रदेश होने के नाते हरियाणा के भी कुछ युवाओं को नशे की लत लग चुकी है। इस लत से युवाओं को बचाने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा ड्रग फ्री हरियाणा का संकल्प लिया गया है। इस संकल्प को पूरा करने में सरकार के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं भी अपना भरपूर सहयोग दे रही हैं। 

*खेल से लेकर सेना में हर जगह हरियाणा के युवा का विशेष महत्व*

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा का युवा धाकड़ है। यहां के युवाओं ने खेलों के माध्यम से दुनिया में अपना सिक्का जमाया है और राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय खेलों में पदक हासिल करके देश का गौरव बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा की बात करें तो सेनाओं में 10 से 11 प्रतिशत तक नौजवान हरियाणा के हैं, जोकि हम सबके लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि चंद्रयान 3 की सफलता में भी युवाओं के योगदान को नकारा नहीं जा सकता। यहां के युवा विज्ञान के क्षेत्र में भी आगे बढ़ रहे हैं। 

*मुख्यमंत्री ने युवाओं को नशे से दूर रहने की दिलाई शपथ*

मनोहर लाल ने साइक्लोथॉन रैली को झंडी दिखाने से पूर्व युवाओं को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई। नशा मुक्त हरियाणा अभियान के तहत निकाली गई मेगा साइक्लोथॉन रैली के सफल आयोजन में खेल विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन का सराहनीय योगदान रहा। वहीं दूसरी ओर सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही। 

मुख्यमंत्री ने मेगा साइक्लोथॉन रैली में भाग लेकर युवाओं को किया प्रेरित

मुख्यमंत्री ने साइक्लोथॉन रैली को झंडी दिखाने के उपरांत स्वयं भी युवाओं के साथ रैली में साईकिल चलाई। मेगा साइक्लोथॉन रैली में अधिक से अधिक संख्या में प्रदेश के युवाओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री साईकिल पर सवार होकर साइक्लोथॉन रैली में शामिल हुए और युवाओं से भारत माता की जय तथा ड्रग फ्री हरियाणा के नारों से आकाश को गूंजयमान किया। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति आगे बढ़ो और नशे जैसी बुराई से दूर रहो।  प्रशासन द्वारा सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। एम्बुलेंस की सेवा भी साथ-साथ चलेगी। इसके अलावा जगह-जगह रिफ्रेशमेंट की भी व्यवस्था रहेगी। साइक्लोथॉन रैली आज शाम तक पानीपत जिला में प्रवेश कर जाएगी। साइक्लोथॉन रैली में सांसद संजय भाटिया, विधायक हरविन्द्र कल्याण, विधायक रामकुमार कश्यप ने भी साइकिल चलाई और नशा मुक्ति का संदेश दिया।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

कार्यवाही शुरू, पराली जलाने पर 3 पर FIR दर्ज, जबकि 5 किसानो पर लगाया जुर्माना

Voice of Panipat

पानीपत:- पुलिस ने चोरी की BIKE सहित 1 आरोपी को किया गिरफ्तार

Voice of Panipat

बम की अफवाह से रोकी गई पैसेंजर ट्रेन, यात्री हुए परेशान

Voice of Panipat